Chief Minister Abhyudaya Free Scheme के तहत उपर्युक्त परीक्षाओं हेतु सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को अनुभवी विषय विशेषज्ञों के माध्यम से पूरा कराया जाता है।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
District Social Welfare Officer Rajiv Kumar ने बताया कि जनपद चन्दौली में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सत्र-2025-26 हेतु यू०पी०एस०सी० / यू०पी०पी०एस०सी०/एन०डी०ए०/सी०डी०एस०/एस०एस०सी० एवं अन्य एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Free coaching का संचालन लाल बहादुर शास्त्री स्तातकोत्तर महाविद्यालय नियामताबाद चन्दौली में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क योजना के तहत उपर्युक्त परीक्षाओं हेतु सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को अनुभवी विषय विशेषज्ञों के माध्यम से पूरा कराया जाता है।
समय-समय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही स्मार्ट बोर्ड, लाइब्रेरी नियमित टेस्ट, डाउट क्लीयरिंग सेशन आदि के द्वारा नियमित तौर पर मूल्याकंन किया जाता है।
सत्र-2025-26 के लिए कक्षाओं का संचालन आरंम्भ हो चुका है। अगामी परीक्षाओं जैसे-यू०पी०एस०आई, एस०एस०सी०, जी०डी०, बी०पी०एस०सी०, यू०पी०एस०सी० आदि हेतु पुनः कक्षाओं का संचालन किया जाना है। उपर्युक्त परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने एवं अन्य मार्गदर्शन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय नियामताबाद, चन्दौली में सम्पर्क कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नं0-7459066767, 9264940408 पर सम्पर्क करें।

