ऑपरेशन बचपन अभियान : 06 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू कर परिजनों को सुपुर्द किया गया

ऑपरेशन बचपन अभियान : 06 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू कर परिजनों को सुपुर्द किया गया

Mission Shakti Campaign, Phase-5 के अन्तर्गत प्रचलित "ऑपरेशन बचपन अभियान" के दौरान  06 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू कर परिजनों/अभिभावकों को सुपुर्द किया गया।


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

 SP Chandauli Aditya Langhe के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत चलाए जा रहे Operation Bachpan campaign के क्रम में दिए गए निर्देशों के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व कृष्णमुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर ऑपरेशन बचपन अभियान चलाया जा रहा है।



 जिसमें AHTU team in-charge Inspector Raghvendra Singh आरक्षी राम जी धुसिया बाल श्रम अधिकारी चन्द्र प्रकाश एवं एन0जी0ओ0 सदस्य सौरभ सिंह सहित संयुक्त टीम द्वारा अलीनगर गोधना चैराहा से 06 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू किये गये बच्चों को परिजनों/अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया गया तथा नियोजकों/प्रतिष्ठान संचालको का चलान की कार्यवाही की गई। किशोर श्रमिक वर्जित/गैर वर्जित व्यवसाय में नियोजित/कार्यरत न करने व न कराने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।


उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 25.10.2025 को अलीनगर गोधना चैराहा से 06 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू कर परिजनों/अभिभावकों को सुपुर्द किया गया।