02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से छिनैती के 11000 हजार रुपये नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 02 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
SP Chandauli Aditya Langhe द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर(IPS) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.10.2025 को रात्रि में आई हास्पिटल मोहम्मदपुर के सामने ट्रक संख्या UP63BT1094 पर हुई छिनैती के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी किया जा रहा था, कि जरिये मुखविर द्वारा सूचना मिली कि छिनैती के अभियुक्त दामोदर दास पोखरे के उत्तरी छोर पर मौजूद है और छिनैती का पैसा व सामान आपस में बांटकर कही भागने की फिराक में है।
मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा दामोदार दास पोखरे के उत्तरी छोर के पास पहुँच कर पोखरे के उत्तर तरफ घाट के किनारे मोटरसाइकिल के बगल में बैठे संदिग्ध दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान 1.रमजान शेख उर्फ छोटू पुत्र मजनू शेख उम्र करीब 27 वर्ष नि. दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 2. शिवम कुमार उर्फ लाठा पुत्र प्रमोद कुमार उम्र करीब 25 वर्ष नि. बगही थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के रुप में हुई है।
जामा तलाशी में पकड़े गये अभियुक्त रमजान शेख उर्फ छोटू के पैन्ट के दाहिने जेब से एक आधार कार्ड , 6000 रुपये (12 नोट 500 रुपये) व एक जीओ किपैड़ मोबाइल बरामद हुआ व दुसरे अभियुक्त शिवम कुमार उर्फ लाठा की जामा तलाशी में दाहिने जेब से एक पैन कार्ड, 5000 रुपये (10 नोट 500 रुपये) व एक एण्ड्रायड मोबाइल (पोको कम्पनी का) बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति को नियमानुसार दिनांक 25.10.25 को समय 14.54 बजे दोपहर मे गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण–
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.10.2025 को रात्रि लगभग 11.30 बजे आई हास्पिटल मोहम्मदपुर के सामने ट्रक संख्या UP63BT1094 को हम लोगो ने ट्रक के आगे बाइक खड़ी करके रोक लिया था बाइक को शिवम चला रहा था और मै पीछे बैठा था ।
ट्रक रोककर ड्राइवर व उसके दो साथियो को डरा धमकाकर हम लोगो ने पैसे , मोबाइल व कागाजात छीन लिए थे। बाद में जब हमने पैसे गिने तो कुल 11000 रुपया था और रात में पकड़े जाने की डर से इधर-ऊधर भागकर समय बिताए और आज दोपहर में पोखरे के किनारे सुनसान जगह पर पैसे के बटवारे हेतु दोनो लोग आये थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।
नाम पता अभियुक्त-
1.रमजान शेख उर्फ छोटू पुत्र मजनू शेख उम्र करीब 27 वर्ष नि. दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.शिवम कुमार उर्फ लाठा पुत्र प्रमोद कुमार उम्र करीब 25 वर्ष नि. बगही थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
अपराधिक विवरण –
1.रमजान शेख उर्फ छोटू पुत्र मजनू शेख उम्र करीब 27 वर्ष नि. दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
(i)मु0अ0सं0 551/2017 धारा 379/411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
(ii) मु0अ0सं0 1008/2017 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी पीडीडीयू नगर जनपद चन्दौली
(iii) मु0अ0सं0 1027/2017 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी पीडीडीयू नगर जनपद चन्दौली
(iv) मु0अ0सं0 1032/2017 धारा 8/21/22 NDPS Act थाना जीआरपी पीडीडीयू नगर जनपद चन्दौली
(V)मु0अ0सं0 529/2025 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.शिवम कुमार उर्फ लाठा पुत्र प्रमोद कुमार उम्र करीब 25 वर्ष नि. बगही थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
(i) मु0अ0सं0 529/2025 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी–
1.11000 हजार रुपये नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड व एक मोबाइल पोको कंपनी का व एक jio कंपनी का कीपैड मोबाइल
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 धर्मदेव सिंह चौकी प्रभारी दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3.उ0नि0 सुरेश चन्द्र पाण्डेय चौकी प्रभारी चन्धाशी थाना मुगलसराय चन्दौली
4.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय चन्दौली
5.हे0का0 मनीष सिंह कोतवाली मुगलसराय चन्दौली ।
6.हे0का0 मेराज कोतवाली मुगलसराय चन्दौली ।
7.हे0का0 अतुल सिंह कोतवाली मुगलसराय चन्दौली शामिल रहे |

.jpeg)