14 अक्टूबर से दो-दिवसीय Employment Mahakumbh - 2025 का आयोजन गोरखपुर में

14 अक्टूबर से दो-दिवसीय Employment Mahakumbh - 2025 का आयोजन गोरखपुर में

विदेशों में रोजगार (Employment abroad)  के अवसर प्रदान करने हेतु Employment Department द्वारा Employment Mahakumbh - 2025 का आयोजन किया जा रहा है। 


  • विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा सेवायोजन विभाग ,मासिक वेतन 24,000 से1,20,769 रूपये तक निर्धारित
  • रोजगार संगम पोर्टल - https://rojgaarsangam.up.gov.in पर करें आवेदन 
  • कुल 10655 पदों पर चयन की प्रक्रिया की जायेगी


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |


उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन (Uttar Pradesh Employment Mission ) के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओ, अभ्यर्थियों एवं श्रमिकों को विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार महाकुम्भ - 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह दो-दिवसीय आयोजन 14 अक्टूबर, 2025 से 15 अक्टूबर, 2025 तक मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय गोरखपुर में सम्पन्न होगा। 


इस रोजगार महाकुम्भ में UAE and Oman के लिए विभिन्न पदों पर :भर्ती की जायेगी। इनमें कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, सुपरवाईजर रिगिंग, मोबाइल पंप आपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राईवर,फोरमैन सिविल,हैवी ट्रक ड्राईवर, हैवी बस चालक, शरिंग कारपेंटर तथा कंस्ट्रक्शन हेल्पर जैसे पद शामिल है। कुल 10655 पदों पर चयन की प्रक्रिया की जायेगी। 


इन पदों पर मासिक वेतन सीमा रू0 24,000 से1,20,769 रूपये तक निर्धारित की गयी है। Rojgar Sangam Portal- https://rojgaarsangam.up.gov.in पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हेतु प्रवेश केवल क्यूआर कोड लिकंड एडमिट कार्ड के माध्यम से ही दिया जायेगा ।