चंदौली में Minister in charge Sanjeev Gaur की अध्यक्षता में BJP ने Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel की Jaynti को कार्यालय में बहुत ही धूमधाम से मनाने का लिया ।
चंदौली। जनपद चंदौली में शनिवार को प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ की अध्यक्षता में भाजपा के लोगों ने भारतवर्ष के गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को भाजपा कार्यालय में बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय ।
इस अवसर पर जनपद चंदौली के प्रभारी मंत्री संजीव गौड ने 31 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर तक चलने वाले वृहद कार्यक्रम को लेकर विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की150 वीं जयंती को विभिन्न रूपों में मनाने का निर्णय लिया है ।भाजपा सरकार चाहे केंद्र की हो चाहे राज्य की हो खेलकूद विद्यालयों में आलेख सुलेख वाद विवाद युवाओं में कंट्री रेस दौड़ करना तथा अपने विचारों को सामाजिक दृष्टिकोण से समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए एक निर्भीक निस्वार्थ इंसान को पैदा करने की परंपरा बनाए जाने की पहल करने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम में MLA from Saidaraja, Sushil Singh ने एक निर्भीक राजनेता को सादर प्रणाम करते हुए अनुकरणीय नेता की संज्ञा दी है। उसी क्रम में चकिया के विधायक कैलाश आचार्य जी ने परमात्मा की विशेष निधि की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि सम्मानित सरदार पटेल जी हमारे इस पृथ्वी के गौरव है। परमात्मा ने उनको अलग से गढ़कर भेजा था ।जिसको हम लोगों ने देर से समझने की कोशिश किया।लेकिन अब उनको हम सादर प्रणाम कर रहे हैं । कार्यक्रम को चंदौली भाजपा संगठन ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

