चेकिंग के दौरान कुल 167 वाहनों की यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही

चेकिंग के दौरान कुल 167 वाहनों की यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही

Traffic police team की चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट-99 वाहन, नो पार्किंग-19 वाहनों, तीन सवारी वाले-16 वाहन व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वालें-03 वाहन सहित कुल 167 वाहनों पर गाज गिरी. 

During checking, challan proceedings were carried out against a total of 167 vehicles under various traffic sections.

  • वाहनों से ₹ 1,98,500/- का किया गया challan

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

चंदौली। Aditya Langhe, Superintendent of Police के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर/क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा समस्त क्षेत्र में Checking Campaign चलाकर क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट व नो पार्किंग में खडें वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। इस अभियान में विशेष रूप से ऑटो एवं अन्य निजी व व्यावसायिक वाहन की चेकिंग की गई। 

चेकिंग के दौरान कई ऐसे वाहन चालक पाए गए जिन्होंने यात्री संख्या के निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि कार या अन्य बड़े वाहनों को चलाते समय "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "helmet" का प्रयोग अवश्य करें ।

दिनांक 25.10.2025 को चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट-99 वाहन, नो पार्किंग-19 वाहनों, तीन सवारी वाले-16 वाहन व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वालें-03 वाहन सहित कुल 167 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में चालान की कार्यवाही की गई। इस अभियान के दौरान कुल 167 वाहनों से ₹ 1,98,500/- का चालान किया गया है।