लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर जनपद चन्दौली में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर जनपद चन्दौली में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वारणासी, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी के नेतृत्व में 'रन फॉर यूनिटी' का एक भव्य और सफल आयोजन किया गया।


लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर जनपद चन्दौली में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
  • आयोजन वृहत स्तर पर जनपद के समस्त थानों पर हुआ 
  • पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

शुक्रवार को 150th birth anniversary of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel के अवसर पर जनपद चन्दौली में National Unity Day के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के क्रम में प्रमुख रूप से "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया। Chandauli district में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन चकिया तिराहे से थाना अलीनगर तक किया गया। 


‘रन फॉर यूनिटी’ के अवसर पर Additional Director General of Police, Varanasi Zone, Piyush Mordia, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी श्री वैभव कृष्ण व Superintendent Police Chandauli Aditya Langhe द्वारा हरी झंडी दिखा कर ‘रन फॉर यूनिटी’ में प्रतिभाग कर प्रतिभागियों को रवाना किया गया। ‘रन फॉर यूनिटी’ एक एकता को प्रदर्शित करने वाली दौड है।


लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर जनपद चन्दौली में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


जनपद चन्दौली में 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त पुलिस कर्मी, स्थानीय विद्यालय के छात्र और स्थानीय नागरिक सहित कुल लगभग 750 प्रतिभागी सम्मलित हुए।


लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर जनपद चन्दौली में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य : रन फॉर यूनिटी का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के संदेश को मजबूत करना है। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों में राष्ट्र निर्माण और सांस्कृतिक एकजुटता की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।


लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर जनपद चन्दौली में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

रन फॉर यूनिटी: यह दौड़ आज 31.10.2025 को समय 08.45 बजे से गंजी प्रसाद तिराहे (चकिया तिराहे) से शुरू होकर थाना अलीनगर पर किया गया समापन, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी श्री पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी श्री वैभव कृष्ण व पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


व्यापक जनभागीदारी: इस आयोजन में पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर जनपद चन्दौली में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


एकता की शपथ: दौड़ के समापन पर सभी प्रतिभागियों को नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के प्रति जनजागरूकता अभियान के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पम्पलेट का वितरण कर जागरूक किया गया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर और देशभक्ति के नारे लगाते हुए एकजुटता का शानदार प्रदर्शन किया।


एडीजी ज़ोन का संदेश : इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी ने अपने संबोधन में कहा कि:" लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस एकजुट और अखंड भारत की कल्पना की थी, उसे बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। 'रन फॉर यूनिटी' का यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।"


यह सफल आयोजन न केवल पुलिस विभाग की सामुदायिक जुड़ाव की भावना को दर्शाता है, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का एक सशक्त संदेश भी प्रसारित करता है।


उपरोक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, श्री पीयूष मोर्डिया  का वक्तव्य

उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, आकांक्षा गौतम पुलिस उपाधीक्षक ( प्रशिक्षणाधीन), प्रभारी निरीक्षक अलीनगर, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय, थानाध्यक्ष महिला थाना पूजा कौर, यातायात निरीक्षक सत्य प्रकाश, पिंक स्कूटी दल, पीआरवी वाहन, अग्निशमन वाहन सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।