Sardar Vallabhbhai Patel जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद में ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी अभियान Run for Unity के अंतर्गत National Unity March का भव्य आयोजन किया गया।
- यूनियन बैंक से विकास भवन तक निकला एकता मार्च
- “Iron Man Sardar Patel जी को श्रद्धांजलि स्वरूप जनपद में आयोजित हुआ रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम”
- *कार्यक्रम में Chief Guest Darshana Singh ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की दिलाई Oath
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
शासन के निर्देश के क्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जनपद में ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी अभियान “रन फॉर यूनिटी” के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता मार्च का भव्य आयोजन किया गया।
यह मार्च सुबह यूनियन बैंक से प्रारम्भ होकर विकास भवन परिसर पर समाप्त हुई। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, आमजनमानस के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा० Rajya Sabha MP Darshana Singh जी रही। इस एतिहासिक पदयात्रा में मा0 विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, मा0 विधायक चकिया कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, पुलिस के जवान, आमजनमानस उपस्थिति रहे।
पद यात्रा के दौरान हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारो ने माहौल को राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना से ओत प्रोत कर दिया।
मा० सांसद राज्यसभा दर्शना सिंह ने कहा कि आज लौहपुरूष वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सम्पूर्ण देश में रन फार यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, एक भारत श्रेष्ट भारत के पथ पर चलना है यही सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को सच्ची श्रद्वांजलि होगी।
मा0 जनप्रतिनिधिगण के द्वारा भारत को एक सूत्र में पिराने में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के द्वारा दिये गये उल्लेखनीय योगदान का याद करते हुए कहा गया कि आज 150वीं जयंती के अवसर पर रन फार यूनिटी का उददे्श्य से देश में एकता सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी जो कि नये भारत के वास्तुकार है, आज जनपद में उनका जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरदार वल्लभभाई पटेल जी भारत को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है।
जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चरणों में नमन करते हुए कहा कि आज उनके त्याग, बलिदान को याद करने के लिए रन फार यूनिटी कार्यक्रम भव्य रूप में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के मा० जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और आमजनमानस ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
मा० मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इसी तरह जनपद के सभी तहसीलों, ब्लाकों में राष्टीय एकता दिवस के अवसर पर एकता मार्च निकाला गया। राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं समरसता के संकल्प के साथ यह आयोजन हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ।



.jpeg)