ऐसा तो मेरी मान्यता है कि जो जिम्मेदारी के पद पर रहते उनको तो नगर में साफ सफाई से विकास करना उनकी जबावदेही होती हैं , पर अबकी बार चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों के काम अच्छे रहे।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली। Chhath Mahaparva पर जनपद व नगर पालिका, अन्य नगर पंचायत से लेकर अन्य चकिया पूर्व नगर अध्यक्ष के कार्यकाल में साफ सफाई व विकास कार्य का मूल्यांकन करें तो मेरी व्यक्तिगत अनुभव व टिप्पणी हैं कि इस छठ महापर्व में साफ सफाई करने में जनपद में Nagar Panchayat Chakia Presidente Gaurav Srivastava व सभी सभासद के प्रयास से अव्वल रहे !
AIPF Leader Ajay Ray कहते हैं कि स ड़क के किनारे बेहतर लाईट व्यवस्था, जगमगाती झालर नगर पंचायत चकिया की खुबसूरती को और बढ़ा दिया ! अगर विकास कार्य का भी मूल्यांकन करें तो जनपद में कम संसाधनों पर भी बेहतर प्रयास हैं ! कार्य की गुणवत्ता पर गुण - दोष पर बहस हो सकती हैं लेकिन नगर पंचायत चकिया अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के प्रयास से कम समय में कार्य में कुछ ऐसी व जरूरी कार्य थी जो पुरी हैं !
ऐसी जरूरी नाली , सड़क ,पार्क , सिवर बनी ! ठाकुर वाग की सुन्दरी करण , उसके बगल में सुन्दर पार्किंग , गांधी पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए संसाधन , मछली मार्केट की जर्जर इंटरलाकिंग ,मेन मार्केट में सिवर जो गंदगी की समस्या को हल करने में कारगर होगी वहीं बहुत जरूरी व दुर्घटना की दावत देने वाली वार्ड नं एक की सड़क ,इसी तरह की कई समस्या का हल किया गया जिसमें वार्ड वासियों की समस्या का हल किया गया।
वहीं नगर वासियों के लिए बरसात की पानी निकासी के लिए एसडीएम के आवास के सामने दोनों तरफ नाली के साथ साथ के आवास में जाने के लिए जर्जर सड़क की भी इंटरलाकिंग किया गया ! जो लोग अपनी दुकान की कचरा चंद्रावती नाले में डाल देते थे उसमें जाली लगाकर रोक दिया गया बड़े काम में कई जगह बिजली सप्लाई सही तरह से हो सके इसलिए ट्रांसफार्मर नये लगें इसमें भी नगर पंचायत अध्यक्ष का ही प्रयास रहा ! नगर पंचायत में मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था हुई ! ठाकुर वाग में शादी में आने वाले व धरकार को शौचालय के लिए अन्य जगह पर न जाना हो इसलिए धरकार बस्ती के पास शौचालय बन रहा जिसकी गुणवत्ता ठीक हैं !
साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति सहित तमाम व्यवस्था हुई लेकिन कुछ कमजोरियां भी हैं जिसमें गृह कर बढ़ाने का प्रस्ताव , जिनके घरों से पाइप लाइन नहीं गयी हैं उनसे जलकर की वसूली पुराने प्रशासक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश का हवाला देकर वसूली हैं !
लम्बे समय से बसें सफाई कर्मी व धरकार के स्थाई जगह देकर मालिकाना हक दिया जाए जिससे उनको नगर पंचायत व सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें ! अभी भी बहुत जगह हर वार्ड में बहुत कार्य करने हैं इसलिए बजट के अनुसार जरूरत के अनुसार कार्य कराया जाए ! ऐसे राजनैतिक के कारण से व्यक्तिगत रूप चुनाव में साथ नहीं था जबकि हमारी पुरानी पारिवारिक सम्बन्ध हैं !
इसलिए यह मेरी व्यक्तिगत अनुभव हैं, कार्य का मूल्यांकन पर टिप्पणी हैं। किसी की अन्य तरह की मूल्यांकन भी होगी ! वह स्वतंत्र हैं! नगर पंचायत में विकास में कुछ बहुत जरूरी कार्य में जैसे ठाकुर वाग में टीन सेड व बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था ,खाद के लिए भंयकर धूप व बरसात में किसानों को खड़े होने की दिक्कत होती थी इसलिए टीन सेड , वकील व फरियादी की समस्या को देखते हुए टीन सेड , अस्पताल सहित कई जगहों पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रवली सिंह के प्रयास से यह कार्य हुआ हैं।
जो बहुत जरूरी था जबकि पहले पुरे जनपद में सौजन्य से लिखा जाता था और कौन इस पर सवाल नहीं उठाता था लेकिन मेरे विरोध के कारण अब सौजन्य से अब व्यक्तिगत सौजन्य की जगह जिला पंचायत के सौजन्य से लिखा जाता हैं। इसलिए अगर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का सहयोग मिलेगा जो वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा होगा तो नगर में और विकास होंगा क्योंकि उनके अंदर विकास करने की दिशा और विजन हैं ।

