District Magistrate Chandra Mohan Garg की अध्यक्षता में Chitto Village के पंचायत भवन में Gram Panchayat Solution Day का आयोजन किया गया.
- जनता की समस्या में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही
 
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में छित्तो गांव के पंचायत भवन में ग्राम पंचायत समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहाँ ग्रामीणों ने आवास योजना, मनरेगा भुगतान, विधवा/वृद्धा पेंशन, नाली निर्माण, पानी निकासी, वरासत, जन्म प्रमाण पत्र संबंधित समस्याएं उठाईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं को गंभीरता से लेकर गहराई से जांच करने और समय पर समाधान सुनिश्चित कर लाभान्वित का निर्देश दिया।
Solution Day के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं-पुरुषों एवं युवाओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को एक-एक कर बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पंचायत भवन के निर्माण कार्य में मनरेगा मजदूर का पारिश्रमिक भुगतान अभी तक नहीं होने पर कारण जानकर गहरी नाराजगी जताई और ग्राम प्रधान एवं सेगेट्री को भुगतान करने के निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत समाधान दिवस पर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं को एक सूची में दर्ज किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि अब लोगों को अपनी समस्याओं के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सभी समस्याओं को एक सूची में दर्ज किया जाएगा और पात्रता के आधार पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। अगर गांव में किसी व्यक्ति की कोई समस्या है या वह सरकार की योजनाओं से वंचित है, तो उसका भी चिन्हांकन किया जाएगा।
इस चौपाल का उद्देश्य यह है कि ग्राम वासी सीधे जिला मुख्यालय या अधिकारियों के पास जाने में दिक्कत न महसूस करें। सभी अधिकारियों को एक साथ बुलाया गया है, ताकि समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके। पंचायत भवन के सामने वाला रास्ते में अवैध रूप से पशुओं को बांधकर रास्ते को अतिक्रमण पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, सदर तहसीलदार, ग्राम प्रधान, सेगेट्री, पंचायत मित्र अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

