विधायक सैयदराजा सुशील सिँह ने पूर्वांचल विद्युत वितरण लि के प्रबंध निदेशक से मिलकर अमड़ा विद्युत उप केंद्र क्षेत्र की समस्याओं पर किया चर्चा

विधायक सैयदराजा सुशील सिँह ने पूर्वांचल विद्युत वितरण लि के प्रबंध निदेशक से मिलकर अमड़ा विद्युत उप केंद्र क्षेत्र की समस्याओं पर किया चर्चा

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पूर्वांचल विद्युत वितरण के प्रबंध निदेशक  (विद्युत ) Managing Director (Electricity) of Purvanchal Electricity डिस्ट्रीब्यूशन से वाराणसी (भिखारी पुर ) मिलकर बिजली समस्या को दूर करने पर चर्चा किया



  • प्रबंध निदेशक ने सभी समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जनपद के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पूर्वांचल विद्युत वितरण के प्रबंध निदेशक  (विद्युत ) Managing Director (Electricity) of Purvanchal Electricity डिस्ट्रीब्यूशन से वाराणसी(भिखारी पुर ) उनके कार्यालय पर मिलकर उनसे विधानसभा के गांवों में बिजली समस्या को दूर करने पर चर्चा किया।

इस पर प्रबंध निदेशक ने बिजली समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया।ताकि ग्रामीणों को बिजली समस्या से निजात मिल सके।इस पर प्रबंध निदेशक ने बिजली समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करवाने का भरोसा दिया।

MLA Sushil Singh ने कहा कि सैयदराजा विधानसभा में क्षेत्र के गांव में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि,जर्जर तार, पोल बदलने  का काम किया जाए।गांवों व बाजारों में जो smart meter लगा है।इसमें काफी शिकायतें आ रही है। 

उपभोक्ताओं की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल गलत आ रहा है।इसका समाधान किया जाए नरवन में बिजली आपूर्ति जमनिया (गाजीपुर)से अमडाविद्युत उपकेंद्र को आती है।अमडा  फीडर से संबंधित क्षेत्रवासियों को जो बिजली मिलती है पेपर में कुछ और लिखा जाता है मौके पर कुछ और बिजली मिलता है।

 उपभोक्ताओं को मानक के अनुरुप बिजली देने का काम किया जाए।ताकि उपभोक्ताओं को बिजली समस्या से निजात दिलवाया का सके।साथ ही विधायक सुशील सिँह ने अमड़ा विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति चंदौली 132उपकेंद्र से करने पर बल दिया मौके पर प्रबंध निदेशक ने सभी समस्याओं कोगंभीरता पूर्वक सुनकर दूर करने का भरपुर आश्वासन दिया।