District Election Officer - District Magistrate Chandra Mohan Gargने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में New Market- Election Office के वेयर हाउस में रखे EVMs -VVPAT machines का monthly routine inspection किया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली (www.purvanchalnewsprint.co.in)
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवीन मंडी एवं निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस में रखे ईवीएम तथा वीवी पैट मशीन का मासिक रूटीन निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरो की संख्या एवं उनकी स्थिति, कंट्रोल रूम, कक्षवार बिजली आपूर्ति, खिड़कियों एवं रोशनदानों को सुरक्षित रखने के उपायों सहित अन्य बिंदुओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के बाहर लगाए गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बाह्य सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही उप-जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

.jpeg)

