Kisan diwas में उपस्थित किसान बंधुओ को छठ पर्व एवं आगामी त्यौहार की DM Chandra Mohan Garg ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी और बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं किसान बंधुओं की परिचय उपरांत बैठक प्रारंभ हुई।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली (www.purvanchalnewsprint.co.in)
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने शो-काज नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। बैठक के प्रारंभ होने पर पिछली किसान दिवस की बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें पाया गया कि आधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया था एवं कुछ समस्याओं का अभी तक निस्तारण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए उपस्थित सभी अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिकारी के स्तर से निस्तारण होने वाले समस्याओं में कार्य को टाला न जाए उसे गंभीरता एवं प्राथमिकता से निपटाया जाए।
किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के समस्याओं का 15 दिवस के भीतर कार्यवाही करते हुए निस्तारण आख्या उपलब्ध कराया जाय। अगली किसान दिवस की बैठक में पुरानी समस्याओं पर हुई विभागवार कार्यवाही का उल्लेख करते हुए निस्तारण का एक पेज में आख्या किसानों को भी अवगत कराया जाय। किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की जिलाधिकारी ने तहसील लेवल पर रोस्टरवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिया।
किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि निराश्रित पशुओं से खेतों में लगें फसल को नुकसान हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित ने कहा कि जनपद में अभियान चलाकर एवं किसानों द्वारा अवगत कराने पर कैटल कैंचर के माध्यम से छुट्टा पशुओं को पकड़कर गो आश्रय स्थलों में रखें और उसका भरण पोषण सुनिश्चित करने के लिये निर्देश दिए। कुछ किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि जगह-जगह माइनर मिट्टी से पट गई है जिसके कारण खेत में लगे हुए पानी का निकास नहीं हो पा रहा है।
जिससे किसानों को अगली फसल लगाने के लिए समस्या उत्पन्न होगी। जिस पर खेतों से समुचित पानी निकासी के लिये निर्देश दिया। नहरों/मायनरों पर काफी समय से बने पुल कुछ जगहों पर जर्जर है जिसका मरम्मत हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया। मुख्य रोड़ पर गिट्टी एवं बालू रखने से आवागमन प्रभावित के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिस पर जिलाधिकारी उप सभी उप जिलाधिकारी को अभियान चलाकर रोड़ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार,डीसी मनरेगा, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, चन्द्र प्रभा, बंधी डिवीजन, नलकूप एवं सम्बन्धित एई-जेई सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।



