East Central Railway के उच्चधिकारियों की उदासीनता से MEMU trainमें स्थापित शौचालयों की दशा सबसे ख़राब है.
- न तो सफाई, न तो पानी नाही प्रकाश की व्यवस्था, यात्री परेशान
- कुछ मेमू ट्रेन चार रेल मंडल और कुछ मेमू ट्रेन दो और तीन रेल मंडलों से होकर गुजरने वाली मेमू ट्रेन के शौचालयों का बुरा हाल
- ज़्यदा परेशान महिला, बच्चे बीमार रोगियों को हो रही परेशानी
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पूर्व मध्य रेलवे के उच्चधिकारियों की उदासीनता से मेमू ट्रेन में स्थापित शौचालयों का बुरा हाल है |न तो उसमें प्रकाश की ब्यवस्था है न तो सफाई न तो पानी की समस्या है जिससे यात्री काफ़ी परेशान हैं |सबसे समस्या महिलाओं छोटे बच्चों और बीमार रोगियों की है |
प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत पटना जंक्शन वआरा जंक्शन बक्सर जंक्शन से चलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी जंक्शन व बनारस स्टेशनऔर सिंगरौली, शक्ति नगर स्टेशन को जाने वाली मेमू ट्रेन में स्थापित शौचालय में न तो प्रकाश न तो सफाई न तो पानी की ब्यवस्था है सफाई कर्मी और पानी भरने वाले कर्मचारी और प्रकाश का कार्य देखने वाले कर्मचारी उदासीन बने हुवे हैं |
जबकि यह मेमू ट्रेन दानापुर मंडल वाराणसी मंडल लखनऊ मंडल और धनबाद मंडलों में चक्रमण करती है |घंटों जंक्शन स्टेशनों पर ख़डी रहने के बाद भी कोई कर्मचारी इस मेमू ट्रेन की तरफ ध्यान नहीं देता यह रेल के उच्चधिकारियों की उदासीनता की ही वजह है कि कर्मचारी बेपरवाह बने हुवे हैं |यही वजह गया लाइन पर चलने वाली मेमू ट्रेन का हाल है |जबकि इस ट्रेन से सफर करने वाले हर यात्री उचित टिकट लेकर ही यात्रा करता है
|बक्सर से चलने वाली मेमू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर घंटो ख़डी रहकर पटना के लिए रवाना होती है |वहीं आरा स्टेशन से चलने वाली मेमू बनारस स्टेशन परदेर शाम वापसी में आरा के लिए प्रस्थान करती है |वहीं पटना से चलकर वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय वाराणसी जंक्शन होते हुवे चुनार जंक्शन से चोपन जंक्शन होते हुवे सिंगरौली, शक्तिनगर जाती है और आती भी है |
चार मंडलो में चक्रमण करती है |वहीं पटना जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को आकर वापसी में पटना जंक्शन जाती है घंटो पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ख़डी रहती है |सच्चाई यह है कि ज़ब भी रेल महा प्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर दौड़ा करते हैं तो सारी बातें होती हैं सब निरिक्षण होता है क्या कभी इस मेमू ट्रेन की तरफ ध्यान नहीं जाता |जो लोगों की समझ के परे है |आखिर इस समस्या का जिम्मेदार कौन है यह यक्ष प्रश्न है |
शुक्रवार को इसी मेमू ट्रेन से दानापुर मंडल में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से चलकर पटना जंक्शन को जाने वाली मेमू ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री लघु शंका करने के लिए बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन पर उतरकर लोक लाज त्यागकर प्लेटफार्म पर लघु शंका के लिए उत्तर गयी और ट्रेन खुल गयी जबकि उसे आगे चौसा स्टेशन जाना था मोबाईल फोन से अपने साथ वालों को सूचना दी कि मैं उत्तर गयी हूँ पीछे वाली वाराणसी पटना से आउंगी आपलोग जमानिया उतर जाँए बताइये यह समस्या क्यों हो रही है इसका जिम्मेदार कौन है |
यात्रियों ने रेल महाप्रबंधक हाजीपुर और मंडल रेल प्रबंधक दानापुर और मंडल रेल प्रबंधक पंडित दीन दयाल उपाध्याय का ध्यान इस ओर आकृस्ट कराकर इसविकट समस्या को दूर करने की मांग की है |