जनपद के धीना थाना क्षेत्र में आगामी Dala Chhath festivalको सकुशल मनाए जाने हेतु अधिकारियो ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
- व्यवस्थित , समतली करण, लाइट की व्यवस्था गहरे पानी में बैरेकेडिंग करने का संबंधित को किया गया निर्देशित
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली (www.purvanchalnewsprint.co.in)
जनपद के धीना थाना क्षेत्र में आगामी Chhath Parv को सकुशल मनाए जाने हेतु Sub-District Magistrate Sakaldiha Kundan Raj Kapoorक्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्रीमती स्नेहा तिवारी, B.D.O धानापुर द्वारा शुक्रवार को सेक्रेटरी व थानाध्यक्ष धीना भूपेंद्र कुमार निषाद व अन्य पुलिस बल के साथ गंगा कटान से प्रभावित महुजी, जिगना, दवनपुरा, बीरासराय, गंगाधाम आश्रम महुजी आदि घाट जहां डाला छठ पूजा मनाया जाता है, सभी घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थित /समतलीकरण / पानी में बैरिकेटिंग / लाइट की व्यवस्था करने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया गया।


.jpeg)
