गोरखा गाँव में Employment Guarantee Scheme के तहत लागत नौ लाख इक्कीस हजार तीन सौ बीस रूपये से 110 मीटर लम्बी 3 मीटर चौड़ी इंटर लाकिंग कार्य पूरा हो जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |
- बहु प्रतिक्षित इस मार्ग को Village head Mrs. Sadhna Shukla ने इंटर लाकिंग का रूप दिया
- ग्रामीण ग्राम प्रधान की कर रहे सराहना
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत Gram Panchayat Bhaisur से संबद्ध गोरखा गाँव में रोजगार गारंटी योजना के तहत लागत नौ लाख इक्कीस हजार तीन सौ बीस रूपये से 110मीटर लम्बी 3मीटर चौड़ी इंटर लाकिंग कार्य पूरा हो जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है | यह कार्य गोरखा मेन रोड से राम नरायन यादव के घर तक कार्य पूर्ण कर दिया गया है |
ग्रामीणों का कहना हैं कि यह कार्य बहु प्रतिक्षित था जो ग्राम प्रधान श्री मती साधना शुक्ला के कार्यकाल में उनके पति पंकज शुक्ला की देखरेख में पूर्ण किया गया |ख़ुशी जाहिर करने वाले ग्रामीणों में अंकित शुक्ला, अमरदेव उपाध्याय, राधे उपाध्याय, ओम प्रकाश यादव, गोविन्द यादव, प्यारे यादव, तहसीलदार यादव, कन्हैया उपाध्याय, रमेश उपाध्याय, संतोष उपाध्याय इत्यादि लोग रहे |


