जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे द्वारा जनपद में मूसलाधार बारिश से हुई जगह-जगह जल जमाव से परेशानी एवं नुकसान का जायजा लिया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे द्वारा जनपद में मूसलाधार बारिश से हुई जगह-जगह जल जमाव से परेशानी एवं नुकसान का जायजा लेने हेतु अलीनगर स्थित अमोगपुर एवं आसपास क्षेत्रों के अलावा बबुरी क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश से प्रभावित नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर जलभराव है, वहां तुरंत पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सम्बन्धित तहसील, नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों/कर्मचारियों को नालियों की सफाई और पंपिंग सेट लगाकर जल निकासी कार्य तत्काल शुरू कराने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, पीडीडीयू नगर, सम्बन्धित अधिकारी क्षेत्राधिकारी गण मौजूद रहे।