शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सरने पहुंचे आरपी नियामताबाद संजय सिंह द्वारा कक्षा एक और दो का सपोर्टिव सुपरविजन किया गया.
- प्राथमिक विद्यालय सरने पहुंच कक्षाओं में बच्चों को विभिन्न गतिविधियां कराई
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : शनिवार को Primary School Sarne पहुंचे RP Niyamatabad Sanjay Singh द्वारा कक्षा एक और दो का सपोर्टिव सुपरविजन किया गया और अन्य कक्षाओं में बच्चों को विभिन्न गतिविधियां कराई गई।
सुपरविजन के दौरान अपने हर बच्चे को निपुण बनाने हेतु उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था एवं प्रिंट रिच सामग्री के साथ विभाग द्वारा प्रदत्त गणित कीट का उपयोग करने हेतु शिक्षकों का प्रेरित किया। संचारी रोगों एवं साफ सफाई के विषय में भी बच्चों को विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर Mrs. Jaya Singh Project Coordinator LLF द्वारा कक्षा एक के बच्चों को गतिविधि कराई गई एवं उन्हें सहज रूप में पढ़ने की विभिन्न विधियों के बारे में विद्यालय के शिक्षकों से चर्चा की गई। रोचक गतिविधियों द्वारा बच्चों को बढ़ाने एवं उपचारात्मक शिक्षण हेतु सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर शिक्षिका नीलम तिवारी, रश्मि एवं रीमा कुमारी उपस्थिति रही।

.jpeg)
