सैयदराजा विधायक ने लौह पुरुष सरदार बलभ भाई पटेल जयंती की तैयारी पर की बैठक

सैयदराजा विधायक ने लौह पुरुष सरदार बलभ भाई पटेल जयंती की तैयारी पर की बैठक

31अक्टूबर से 6 दिसम्बर तक Iron Man Sardar Patel की जयंती मनाया जायेगा | जिसमें रन फार यूनिट, श्रद्धांजलि सभा, नशामुक्ति और स्वदेशी अभियान जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित होगें : सुशील सिंह 

सैयदराजा विधायक ने लौह पुरुष सरदार बलभ भाई पटेल जयंती की तैयारी पर की बैठक

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |


 जनपद के जनौली मे एक निजी लान मे गुरुवार को Sushil Singh MLA ने पार्टी कार्यकर्त्ताओ के साथ एक बैठक की . इस बैठक का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल कि 150वी Plans celebrating the anniversary ready करने के लिए किया गया था। 



  31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती मनाया जाएगा, जिसमें रन फार यूनिटी,पदयात्रा, श्रद्धांजलि सभा, नशामुक्ति औऱ स्वदेशी अभियान जैसेतमाम कार्यक्रम होंगे औऱ विधायक ने कहाँ कि राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाता है। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को 8 किलोमीटर की पदयात्रा की जायेगी जो जनता इंटर कॉलेज धीना से प्रारंभ होगा। 

सैयदराजा विधायक ने लौह पुरुष सरदार बलभ भाई पटेल जयंती की तैयारी पर की बैठक

कमालपुर इंटर कॉलेज पर पदयात्रा का समापन होगा  और  कहे  कि 7000 कार्यकर्ता शामिल होंगे ,अंत में मुख्य अतिथि अनिल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष ने  सभी मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी को सम्बोधित किये औऱ कहें की सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे यह पदयात्रा ऐतिहासिक पदयात्रा होगी।


इस बैठक में सुजीत जायसवाल जिला संयोजक , सुरेश मौर्या प्रभारी विधानसभा ,सुशील सिंह जनौली विधानसभा संयोजक, राजेश सिंह  ,मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, चंद्रभान मौर्य, रमेश त्रिवेदी, रामजी तिवारी. परमानंद सिंह, सत्यवान मौर्य ,रमेश  राय आदिमौजूद रहे |