भारी बारिश में गिर गया घर...घबराएं नहीं , सरकार पीड़ित सभी परिवारों को देगी पक्का मकान : डीएम चंदौली

भारी बारिश में गिर गया घर...घबराएं नहीं , सरकार पीड़ित सभी परिवारों को देगी पक्का मकान : डीएम चंदौली

Niyamatabad Block अंतर्गत हसनपुर, कम्हरिया गांव सहित आस-पास के इलाकों में जल भराव की समस्या का DM Chandauli द्वारा स्थलीय भ्रमण (field trip) किया गया.  


भारी बारिश में गिर गया घर...घबराएं नहीं , सरकार पीड़ित सभी परिवारों को देगी पक्का मकान : डीएम चंदौली

दैवीय आपदा (Natural disaster) से गिरे कच्चा मकानों का तत्काल सर्वे कर नियमानुसार आवास उपलब्ध कराए जाएं :  जिलाधिकारी 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

District Magistrate Chandra Mohan Garg द्वारा जनपद में विगत दिनों हुई Continuous rain और  Ahiraura Dam की अतिरिक्त पानी छोड़ने से हुई जगह-जगह जल जमाव से परेशानी एवं नुकसान का जायजा लेने हेतु नियामताबाद ब्लाक के हसनपुर कम्हरिया गांव सहित आस-पास के इलाकों का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कुशल क्षेम जाना और हर संभव मदद दिलाने के लिए भरोसा दिलाया। 

भारी बारिश में गिर गया घर...घबराएं नहीं , सरकार पीड़ित सभी परिवारों को देगी पक्का मकान : डीएम चंदौली

जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा, मूसाखाड, बंधी प्रखण्ड, तहसीलदार, लेखपाल के साथ गांव में दैवीय आपदा/भारी बारिश से गिरे हुए कच्चा मकानों को देखा एवं सम्बन्धित BDO को पूरे गांव में सर्वे करने के साथ पात्र लोगों को CM Housing Scheme से लाभांवित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जलभराव की स्थिति, नालियों की सफाई, बिजली आपूर्ति और आवागमन व्यवस्था का भी जानकारी के साथ आवश्यक निर्देश दिए। 


जिलाधिकारी ने कहा कि Flood से प्रभावित लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो, यह वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। संकट की इस घड़ी में पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 


जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को दैवीय आपदा के अंतर्गत गिरे कच्चा मकानों का सर्वे करने के कार्य में शिथिलता बरतने पर शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। 


भारी बारिश में गिर गया घर...घबराएं नहीं , सरकार पीड़ित सभी परिवारों को देगी पक्का मकान : डीएम चंदौली

जिलाधिकारी ने Executive Engineer Chandra Prabha, Musakhad, Bandhi Block को निर्देशित करते हुये कहा कि गढ़ई नदी, चंद्र प्रभा नदी का क्षमता बढ़ाने की कार्ययोजना बनाकर शासन स्तर पर भेजने के निर्देश दिये।