Sub-District Magistrate / Executive Officer Rajiv Mohan Saxena द्वारा Catching stray animals हेतु Massive campaign चलाया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
नगर पालिका परिषद् पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर सीमान्तर्गत उपजिलाधिकरी / अधिशासी अधिकारी राजीव मोहन सक्सेना द्वारा निराश्रित पशुओं को पकड़ने हेतु वृहद अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सड़क पर घूम रहें पशुओं को कैटल कैचर एवं कर्मचारियों के सहयोग से 13 गोवंशों को पकड़कर अस्थायी गौशाला मुगलचक में संरक्षित किया गया है।
इसके बाद गंजी प्रसाद चौराहे से चन्दौली रोड़ पर निराश्रित एवं घुमन्तु पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी यह कार्यवाही निरन्तर चलायी जायेगी ताकि रोड पर भटक रहे पशुओं को गौशाला तक पहुचाया जा सके। पकडे गये पशुओं में कई पशु पशुपालकों द्वारा सड़क पर छोडे गये पशु शामिल है।
पशुपालकों द्वारा छोडे गये पशु पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही के बाद सुपुर्द किया जायेगा। सड़क पर घुमन्तु पशुओं के कारण दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। अधिशासी अधिकारी ने जनता से अपील की गयी है कि अपने पशुओं को छुट्टा सडक पर न छोडे। अन्यथा पकड़े जाने पर पशुपालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।


.jpeg)
.jpeg)