विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने हरी झण्डी दिखा कर किया शुभारम्भ

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने हरी झण्डी दिखा कर किया शुभारम्भ

संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु स्वाास्थ्य विभाग के नेतृत्व में विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संगठनों यथा डब्ल्यु.एच.ओ, यूनिसेफ, पाथ एवं फैमिली हेल्थ इण्डिया के सहयोग से संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू. 


  • उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज में किया उद्घाटन
  •  पूरे प्रदेश में 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान 
  •  11 से 31 अक्टूबर तक आम जन में संचारी रोगों यथा मलेरिया डेंगू जैसे खतरनाक रोगों से बचाव, उपचार एवं रोकथाम के प्रति किया जायेगा जागरूक

लखनऊ : संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु स्वाास्थ्य विभाग के नेतृत्व में विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संगठनों यथा डब्ल्यु.एच.ओ, यूनिसेफ, पाथ एवं फैमिली हेल्थ इण्डिया के सहयोग से संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी के द्वारा उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज में किया गया।


 इस अवसर पर एम्बेड आई0ई0सी कैनोपी प्रदर्शनी एवं विशाल रैली को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ.नीरज बोरा जी, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, डीजी हेल्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ जिला मलेरिया अधिकारी डा0 रितु श्रीवास्तव, एम्बेड क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे। 

 

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने हरी झण्डी दिखा कर किया शुभारम्भ


माननीय उपमुख्यमंत्री ने बताया कि विभिन्न विभागों के समन्वय से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पूरे प्रदेश में दिनांक 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक साथ ही दस्तक अभियान दिनांक 11 से 31 अक्टूबर तक आम जन में संचारी रोगो यथा मलेरिया डेंगू जैसे खतरनाक रोगों से बचाव, उपचार एवं रोगथाम के प्रति जागरूकता हेतु संचालित किया जा रहा है। 


इस अवसर पर फैमिली हेल्थ इंडिया, गोदरेज एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से संचालित एम्बेड परियोजना अन्तर्गत संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण के लांच हेतु जनसामान्य में संचारी रोग से संबंधित सभी गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आज रविवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लांच में एम्बेड आई0ई0सी0 टीम द्वारा कैनोपी प्रदर्शन, रैली, पोस्टर मेकिंग आदि के माध्यम से लांच गतिविधि में सहयोग किया गया। 


अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डा0 गोपी लाल ने संचारी रोगों के जिम्मेदार मच्छरों एवं उनके नियंत्रण के उपाय पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एडीज मच्छरों के प्रजनन के लिए पुराने टायर, नारियल के खोल, गमले के नीचे लगे हुए ट्रे, एवं पानी से भरे हुए खुले पात्रों एवं फ्रिज के पीछे कम्पे्रशन के उपर लगे ट्रे उनके पसंदीदा स्थल हैं। उन्होंने इन ब्रीडिंग सोर्सेज को तुरन्त नष्ट करने पर जोर दिया। 


विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने हरी झण्डी दिखा कर किया शुभारम्भ


क्षेत्रीय समन्वयक एफ0एच0आई0 एम्बेड डा0 धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मलेरिया को फैलने से रोकना स्वयं हमारे हाथों में है। मलेरिया का उपचार संभव है, इससे बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है।


मलेरिया निरीक्षक अविनाश चन्द्रा ने बताया कि मलेरिया के लिए जिम्मेदार मादा एनाफिलीज मच्छर अपने एक अण्डे से मच्छर बनने की प्रक्रिया में पूरा एक सप्ताह लगता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी जल पात्र में पानी है तो उसे सप्ताह में एक बार जरूर खाली करना चाहिए। 

 

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती शालिनी ने बताया कि संक्रामक रोग डेंगू एवं मलेरिया की जांच प्रत्येक दिवस में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कोई भी बुखार होने पर बिना चिकित्सक के परामर्श के कोई भी दवा न लें, तत्काल आशा से सम्पर्क करे या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर परामर्श ले। सही समय में पर निदान उपचार होने से रोगी पूर्णतया स्वस्थ्य हो जाता है।


विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने हरी झण्डी दिखा कर किया शुभारम्भ

 

इस अवसर पर परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी एवं मलेरिया निरीक्षक अविनाश चंद्रा के नेतृत्व में एम्बेड सामुदायिक सहयोगियों द्वारा समुदाय के लोगो को डेंगू, मलेरिया से  रोकथाम, बचाव व उपचार के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के नया लवकुश नगर, पुराना लवकुश नगर एवं समोदीपुर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। 


एम्बेड सामुदायिक सहयोगियों द्वारा समुदाय के लोगों को जानकारी दी गई कि अपने घर के आस  पास कहीं भी पानी जमा नही होने दें- मुख्य रूप से कूलर, फ्रिज के पीछे लगे ट्रे अथवा प्लेट, टायर आदि को नियमित रूप से सप्ताह में एक बार आवश्य बर्तन की तरह से मांज के आवश्य साफ कर दें। साथ ही मच्छरो के बाइट सें बचाव के लिए  पूरे आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, एवं बुखार होने पर सरकारी अस्पताल में जांच अवश्य करवाए, क्योंकि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है।  24 घंटे से ज्यादा बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और उपचार अवश्य कराएं। 


 इस मौके पर एम्बेड जोनल समन्वयक शशी मि़श्रा, शलिनी, शोभित श्रीवास्तव, क्षेत्रीय आशा ज्योति गुप्ता, सामुदायिक सहयोगी प्रीति सिंह, चाँदनी, शाहीन, हर्षिता, खुशबु, राहुल कन्नौजिया, मोनी गौतम उपस्थित रहे।