जय भारत मंच काशी प्रांत के द्वारा वाराणसी सारनाथ स्थित संस्कार वाटिका में संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जी भाई साहब का स्वागत व संगठन की बैठक का आयोजन हुआ।
- राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा और काशी प्रांत के अध्यक्ष उपेंद्र नाथ सिंह गुड्डू की रही उपस्थिति
राकेश यादव रौशन / वाराणसी
जय भारत मंच काशी प्रांत के द्वारा वाराणसी सारनाथ स्थित संस्कार वाटिका में शनिवार को संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जी भाई साहब का स्वागत व संगठन की बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जय भारत मंच के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा व काशी प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष उपेंद्रनाथ सिंह, काशी प्रांत की महिला मोर्चा की अध्यक्ष किरण सिंह, काशी प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अन्य उपाध्यक्ष, महामंत्री तारकेश्वर पांडे प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रांत के अन्य पदाधिकारी गणों के साथ ही महिला मोर्चा की प्रांतीय पदाधिकारी, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, व काशी प्रांत के अन्य जनपदों के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे।
प्रमुख रूप से वाराणसी की महिला जिला अध्यक्ष सुषमा के नेतृत्व में और काशी प्रांत की महिला अध्यक्ष किरण के मार्गदर्शन में मातृशक्ति की उपस्थिति काबिले तारीफ रही। संचालन के के सिंह एडवोकेट जिला अध्यक्ष चंदौली द्वारा किया गया ।गाजीपुर के जिला अध्यक्ष डॉ नंदलाल मिश्रा, वाराणसी के जिला अध्यक्ष हरिशंकर सिंह जी मुन्ना, व अन्य जनपदों से आये कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत
वृक्षारोपण, दीप प्रज्वलन, कन्या पूजन, जय भारत मंच जय घोष गीत
जय भारत मंच परिवार के सदस्यों के द्वारा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। उसके उपरांत जय भारत मंच में काशी प्रांत में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष व प्रांत पदाधिकारी के साथ ही अन्य जनपदों के प्रभारी का नियुक्ति पत्र आदरणीय कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा प्रदान किया गया ।
जय भारत मंच के विस्तार आगामी बैठक और योग्य व ऊर्जावान व्यक्तियों को संगठन से जोड़कर राष्ट्रहित में उनके सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा कार्यक्रम पर प्रसन्नता व संतोष व्यक्त किया गया आपके द्वारा जय भारत मंच के मार्गदर्शक श्रद्धेय डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी के त्याग व जीवन वृतांतों के विषय में विस्तार से बताया गया ।
जय भारत मंच के स्थापना व उसके उद्देश्यों पर प्रमुखता से प्रकाश डाला गया । जय भारत मंच परिवार के सदस्यों को एक परिवार के रूप में जुड़कर राष्ट्रहित में अपने निष्ठा और दायित्व का निर्वहन करने का आग्रह किया गया ।जय भारत मंच के सभी पदाधिकारी को आपके द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।साथ ही महिला मोर्चा की प्रांतीय अध्यक्ष किरण जी के द्वारा संगठन के विस्तार में अपने योगदान को बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया ।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री उपेंद्रनाथ सिंह जी के द्वारा सभी पदाधिकारी जनों से निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने की अपेक्षा की गई । नवनियुक्त प्रांत पदाधिकारी और जिला के पदाधिकारी गण को व सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिया गया और साथ ही यह अपेक्षा की गई कि हम सभी लोग पूजनीय इंद्रेश जी भाई साहब, राष्ट्रीय पदाधिकारी व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय नरेंद्र शर्मा जी के विश्वास और भरोसे पर खरे उतरेंगे ।सभी लोग राष्ट्र निर्माण में अपने सहयोग और सहभागिता सुनिश्चित करेंगे ।सभी जिला, प्रांत और ब्लॉक के पदाधिकारी गण, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और आभार व्यक्त किया गया ।