DGP UP द्वारा चलाए गए “नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरुकता अभियान- 2.0” के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा awareness campaign चलाया गया.
Purvanchal News Print /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
Rajiv Krishna, Director General of Police, Uttar Pradesh के निर्देशन में “नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरुकता अभियान 2.0” के क्रम में पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी , वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी महोदय व आदित्य लाग्हें, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निकट पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों द्वारा आमजन/छात्र/छात्राओं को नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के प्रति जागरूक करने हेतु व्यापक अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, बस अड्डों, बाजारों, विद्यालयों व महाविद्यालयों में आम जनता को जागरूक करने के लिए बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स लगाए गए। साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा आमजन/छात्र/छात्राओं को सरल भाषा में नए कानूनों की प्रमुख धाराओं व उनके महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
आमजनमानस में अधिक से अधिक प्रभावी जागरूकता लाने हेतु विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने उदाहरणों के माध्यम से बताया कि नए कानून कैसे नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करते हैं और अपराध नियंत्रण में सहायक हैं।
विद्यालयों और महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने नए कानूनों की जानकारी पर अपने विचार प्रस्तुत किए और समाज में विधिक चेतना फैलाने का संदेश दिया।

.jpeg)

.jpeg)
