Chandauli News : 164 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही

Chandauli News : 164 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही

Traffic Police टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट-74 वाहन, नो पार्किंग-33 वाहनों, तीन सवारी वाले-10 वाहन सहित कुल 164 वाहनों का  चालान किया गया ।

Chandauli News : 164 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही

Purvanchal News Print / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

SP Chandauli Aditya Langhe के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर/क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा समस्त क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट व नो पार्किंग में खडें वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। इस अभियान में विशेष रूप से ऑटो एवं अन्य निजी व व्यावसायिक वाहन की चेकिंग की गई।


         चेकिंग के दौरान कई ऐसे वाहन चालक पाए गए जिन्होंने यात्री संख्या के निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि कार या अन्य बड़े वाहनों को चलाते समय "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें ।

Chandauli News : 164 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही

दिनांक 30.10.2025 को चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट-74 वाहन, नो पार्किंग-33 वाहनों, तीन सवारी वाले-10 वाहन सहित कुल 144 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में चालान की कार्यवाही की गई। इस अभियान के दौरान कुल 164 वाहनों से ₹ 2,32,100/- का चालान किया गया है।