चेकिंग कर रही टीम द्वारा लाल बालू/ मोरम लदे वाहनों द्वारा बिना ISTP (Inter state transit pass) के ही Bihar से Uttar Pradesh में लाल बालू/मोरम का परिवहन रहे ट्रको के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
- उपखनिज का अवैध परिवहन में संलिप्त अन्य 12 ट्रकों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए 01 ट्रक को किया गया सीज
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
District Magistrate Chandauli, Chandra Mohan Garg and Superintendent of Police Chandauli Aditya Langhe के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई0पी0एस0) के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थाना सैयदराजा पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में दिनाँक 05.11.2025 को नौबतपुर खनिज विभाग चेक गेट्स, NH-2 हाईवे पर चेकिंग के दौरान उपखनिज का अवैध परिवहन में संलिप्त 05 ट्रकों के वाहन स्वामी व चालक के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए सभी ट्रकों को सीज कर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
चेकिंग के दौरान चेकिंग कर रही टीम द्वारा लाल बालू/ मोरम लदे वाहनों द्वारा बिना ISTP (Inter state transit pass) के ही बिहार राज्य से उत्तर प्रदेश में लाल बालू/मोरम का परिवहन रहे ट्रको के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। पंजीकृत अभियोग के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
सीज किये गये ट्रकों का विवरण निम्नलिखित है।
1-प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान वाहन संख्या-UP62CT4734 के सम्बन्ध में एम चेक एप्प से चेक करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन स्वामी द्वारा विगत दिनों में प्रवर्तन के दौरान की गयी कार्यवाही के 1-253159001234 (धनराशि-27600 रु), 2-253159000311 (धनराशि 27500 रु), 3-243159005059 (धनराशि- 27500 रु), 4-243159005146 (धनराशि -27500 रु), 5-243159004778 ( धनराशि 27500 रु) की राशि बकाया है। उपरोक्त वाहन स्वामी व चालक के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-335/2025 धारा 72(6) उ0प्र0 खनिज (परिहार) नियमावली-2021, 4/21 खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
2-चेचिस नम्बर-MAT828048RAB03310, चेचिस नम्बर-MAT828048RAJ13960, चेचिस नम्बर-MAT828048SAB03843, चेचिस नम्बर-MAT828048РАН09624 उपरोक्त चारों वाहनों पर मौरंग लदा था चेकिंग कर रही टीम द्वारा वाहनों की जांच विभागीय एम चेक एप पर करने पर ज्ञात हुआ कि चारो वाहन बिना ISTP/TP पाये गये वाहन स्वामी तथा वाहन चालक के द्वारा बार्डर पर लगे स्वचालित चेक गेट की जांच से बचने के लिए नम्बर प्लेट का परिवर्तन कर राजस्व की चोरी करके बिना नम्बर प्लेट के वाहनो द्वारा मौरंग का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उपरोक्त वाहन स्वामी व चालक के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-336/2025 धारा 72(6) उ0प्र0 खनिज (परिहार) नियमावली-2021, 4/21 खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 303(2),319(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
कार्यवाही सम्मलित टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.खान अधिकारी सिद्दार्थ शंकर पाण्डेय मय टीम
3.हे.का. हुँमायू थाना सैयदराजा चन्दौली
4.का. विष्णु दत्त प्रजापति थाना सैयदराजा चन्दौली
5.का. शंकर राम सैयदराजा चन्दौलीशामिल रहे |

