Alinagar Police टीम व RPF के संयुक्त कार्यवाही के दौरान कुल 27 लीटर अवैध शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
SP Chandauli Aditya Langhe द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम द्वारा दिनांक 05.11.2025 को 16.15 बजे लोको कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर के पास से अवैध शराब की बरामदगी करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है .
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रौशन कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी आलमपुर थाना शिवसागर जिला रोहतास (बिहार ) उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 150 पीस 8PM प्लास्टिक के टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML बरामद हुआ। शराब बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
रौशन कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी आलमपुर थाना शिवसागर जिला रोहतास (बिहार ) उम्र 24 वर्ष
पंजीकृत अभियोग का विवरण–
1-मु.अ.सं. 559/2025 धारा 60 आबकारी अधीनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण-
150 पीस 8PM प्लास्टिक के टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML
कुल मात्रा 27 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब व
कीमत करीब 30,000/- रुपये
बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक – 05.11.2025
समय -16.15 बजे
स्थान – लोको कालोनी हनुमान मन्दिर के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी / बरामदगी पुलिस टीम-में
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
उ0नि0 देवेशचन्द्र तिवारी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
हो0गा0 अमरनाथ मौर्य थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
आरपीएफ टीम-
स0उ0नि0 अजय कुमार साहनी RPF/DDU मुगलसराय थाना मुगलसराय चन्दौली
आरक्षी प्रिंस कुमार CPDS/DDU मुगलसराय चन्दौलीशामिल रहे

