जिला क्रिड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह District Sports Officer Karamveer Singh ने बताया कि भारत में हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में हॉकी खेल (बालक / बालिका) प्रतियोगिता Hockey Competition (Boys/Girls) का आयोजन होगा।
![]() |
| file Photo |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिला क्रिड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि भारत में हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला हॉकी खेल संघ एवं जिला खेल कार्यालय, चन्दौली द्वारा हॉकी खेल (बालक / बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 नवम्बर, 2025 को प्रातः 11:00 बजे से इण्डियन इंस्टिट्यूट रेलवे, मुगलसराय चन्दौली में किया जा रहा है एवं इस प्रतियोगिता में विजेता / उपविजेता टीम/खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जनपद के इच्छुक खिलाड़ी/टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु उक्त तिथि एवं स्थान पर प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होकर नामांकन कराना चाहें।

