सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरूवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज से Unity Walk एकता पद यात्रा निकाला गया।
चंदौली (पीएनपी नेटवर्क): सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरूवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज से एकता पद यात्रा निकाला गया। इसके पूर्व सकलडीहा इंटर कॉलेज में सरदार पटेल की तैल चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत किया गया।
पदयात्रा में जनता और विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तिरंगा लेकर शामिल हुए। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहें और वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे। मुख्य अतिथि मा मंत्री जी ने कहा कि सरदार पटेल का जन्म एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था। वे निडर, निर्भीक और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ब्रिटिश सरकार भारत को टुकड़ों में बांटने की साजिश कर रही थी, लेकिन पटेल के दृढ़ नेतृत्व ने यह मंसूबा नाकाम कर दिया।
पदयात्रा के पूर्व मा मंत्री जी ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर बताया कि सरकार द्वारा सरदार पटेल जी की जयंती को पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें आज पदयात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, और आज भगवान विरसा मुंडा की जन्म जयंती है जिसको सरकार द्वारा शौर्य दिवस के रूप में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में धूम धाम से मनाया जा रहा है।
इस दौरान मा विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, मा विधायक चकिया कैलाश आचार्य जी,भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।





.jpeg)
