बलुआ मिशन शक्ति केन्द्र द्वारा “मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0” के तहत बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर एक परिवार के बीच पुनः खुशियां लौटाने का लगातार सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है।
🔹Chandauli Police द्वारा “मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0” के तहत अलग हुए दम्पत्तियों को समझा-बुझाकर कराया जा रहा एक
🔹थाना बलुआ/मिशन शक्ति केन्द्र (Balua Mission Shakti Kendra) के अथक प्रयास से आज 01 बिछड़े दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को हुए राजी
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार थाना बलुआ/मिशन शक्ति केन्द्र द्वारा “मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0” (“Campanha Missão Shakti Fase 5.0” ) के तहत बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर एक परिवार के बीच पुनः खुशियां लौटाने का लगातार सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है।
दिनांक 14.11.2025 को ऐसे ही 01 परिवार से पति व परिजनों के विरुद्ध पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस/मोबाइल द्वारा सूचित कर थाना बलुआ/मिशन शक्ति केन्द्र पर बुलाकर पारिवारिक मूल्यों एंव महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया।
दोनों पक्षों आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों/गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। थाना चंदौली/मिशन शक्ति केन्द्र Chandauli Police Station/Mission Shakti Centre से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति/पत्नी को परिजनों के साथ राजी खुशी भेजा गया।

