जिन किसान भाईयों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा करायें है ऐसे किसान टोल फ्री नम्बर-14447 पर कॉल करके अपनी फसल नुकसान की Complaint filed करा सकते है।
- बेमौसम बरसात ने धान की फसल को रौंद डाला, फसल बीमा न करने वाले किसानॉन की टूट गयी कमर
 
चंदौली। जनपद में चक्रवाती तूफान ने काफी नुकसान किया। यहां पर धान की विभिन्न फसलों को इतना नुकसान किया है की किसान अपने खेतों पर जाकर फसल को देखकर रोते हुए घर वापस आ रहे हैं ऐसी स्थिति में Deputy Director Agriculture Bhimsen ने बताया कि जनपद के समस्त किसान भाईयों का वर्तमान में Kharif season की फसल तैयार है।
कुछ किसान भाई फसल की कटाई कर खेत में छोड़ रखे है। चूकि जनपद में आकस्मिक बारिश एवं तेज हवाओं के कारण फसल नुकसान की आशंका है ऐसी परिस्थिति में जिन किसान भाईयों ने Prime Minister's Crop Insurance योजनान्तर्गत फसल का बीमा करायें है ऐसे किसान भाई toll free number -14447 पर कॉल करके अपनी फसल नुकसान की शिकायत दर्ज करा सकते है।
फसल नुकसान के 72 घण्टे के अन्दर शिकायत करना अनिवार्य होता है। तभी फसल बीमा का लाभ मिलता है। योजना के अन्तर्गत प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से अधिसूचित फसलों धान, बाजरा, ज्वार, अरहर पर प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कीटों से क्षति, ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, भूस्खलन, बिजली गिरने से क्षति, फसल कटाई के उपरान्त आगामी 15 दिन की अवधि तक खेत में सुखाई हेतु रखी हुई फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम / चक्रवाती वर्षा से नुकसान की जोखिम को कवर किया गया है।
किसान भाई से अपील है कि टोल फ्री नम्बर-14447 पर कॉल करके अपनी फसल नुकसान की शिकायत अवश्य दर्ज करायें अथवा बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि मो0नं0-8976965229 या 9935903681 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

