ब्लॉक परिसर में Memory of the late Krishnanand Rai में Statue Unveiling - Memorial Hall का लोकार्पण एवं नवनिर्मित भव्य मंदिर के भंडारे का आयोजन किया गया।
- कृष्णानंद राय की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: वीरेंद्र सिंह मस्त
संवाद सूत्र / त्रिलोकी नाथ राय / भांवरकोल। ब्लॉक परिसर में स्व. कृष्णानंद राय की स्मृति में मूर्ति अनावरण और स्मृति सभागार का लोकार्पण, एवं नवनिर्मित भव्य मंदिर के भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए मुख्य अतिथियो को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्तम देकर किया गया। तत्पश्चात मूर्ति का अनावरण एवं सभागार का लोकार्पण हुआ, इसके बाद भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजीपुर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय एवं कुशल संचालन निवर्तमान भांवरकोल मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद बलिया लोकसभा एवं किसान नेता वीरेंद्र सिंह मस्त रहे। विशिष्ट अतिथि विधायक सुशील सिंह,विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ मनोज राय एवं सुनीता राय ब्लॉक प्रमुख चौसा , बक्सर के प्रमुख व्यवसायी एवं भाजपा नेता प्रदीप राय रहे।
कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय एवं प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता आनंद राय मुन्ना रहे। प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना द्वारा सभी आए हुए मंचासीन मुख्य, विशिष्ट ,एवं क्षेत्र के सम्मानित जनों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्तम देकर सम्मानित किया गया।
आनंद राय मुन्ना ने आए हुए सभी सम्मानित जनों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. विधायक जी की मूर्ति की स्थापना का सपना बहुत दिनों से था जो आज पूरा हुआ। बीते दिनों की याद करते हुए मुन्ना राय बहुत भावुक हो गए। सभी वक्ताओं ने स्व. विधायक जी को याद करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि गुलामी के दौर में इस इलाके के शेरपुर के अमर अष्ट शहीदों ने भारतीय लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी एवं अपनी शहादत देकर देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया। ठीक उसी तरह से पैसा एवं पिस्तौल के विरुद्ध स्व० कृष्णानंद राय ने लड़ाई लड़ी ।
लोकतंत्र के जगह जब पिस्तौल चल रही थी तो कृष्णानंद राय ने प्रतिवाद किया और उनकी हत्या कर दी गयी लेकिन वे हमेशा लोगों के दिलो में जिंदा रहेंगे। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। क्षेत्र के लोगो को गौरवान्वित रहना चाहिए कि भांवरकोल की धरती दुनिया की सबसे उपजाऊ मिट्टी है। मैं संसद में जब मोठे अनाज प्राकृतिक खेती की बात करता था तो सब हँसते थे लेकिन आज इसी की बात होती है। पैसे और पिस्टल से लोकतंत्र पर कब्जा करने का प्रयास करने वालो के पास साहस नही होता है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि ऐसे वीर पुरुष जिनकी शहादत की चर्चा देश मे हुई वह दिन मुहम्मदाबाद ही नही पूर्वांचल के सभी नौजवानों के दिलो में गूंजता है। एक ऐसी शख्सियत जिसने देश के सबसे बड़े आतंकवादी के विरुद्ध आवाज उठाने का कार्य किया। हमने कहा था कि उनको मारने का कार्य एक व्यक्ति नही कर सकता सरकारों ने उन्हें मारा। मैने कहा था कि जेल में भी सर्जिकल स्ट्राइक होती है और हुई अब इन्हें जड़ से मिटाने के लिए यहां भाजपा को जिताना होगा। अब कृष्णानंद की मूर्ति का अनावरण उनके शहादत स्थल पर करना चाहूंगा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. विधायक कृष्णानंद राय के कृतित्वो और आदर्शो को याद किया।
Outgoing MP Virendra Singh Mast की निधि से निर्मित स्व कृष्णानंद स्मृति सभागार का लोकार्पण, एवं स्व. कृष्णानंद राय की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्व कृष्णानंद राय अमर रहे के नारों से पूरा ब्लॉक परिसर गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपरोक्त मुख्य , विशिष्ट एवं मंचासीन अतिथियों के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र राय, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी विजयशंकर राय, गाजीपुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, समाजसेवी अभियंता अरविंद राय, ब्लॉक प्रमुख रेवतीपुर अजिताभ राय राहुल, ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय, ब्लॉक प्रमुख बाराचवर विजेंद्र सिंह, महामंत्री अवधेश राजभर, भाजपा नेता प्रमोद राय, आनंद राय पहलवान, विकास राय पहलवान, भाजपा नेता राजेश राय बागी, निमेष राय, आलोक राय, जयानंद राय प्रधान प्रतिनिधि शेरपुर, विमलेश राय प्रधान गोंडी, रविशंकर राय संजू प्रधान लउवाडीह, अश्वनी राय प्रधान राजापुर , उपेंद्र राय प्रधान प्रतिनिधि कनूवान, भांवरकोल द्वितीय के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष शतीश राय, मंडल अध्यक्ष रोशन कुशवाहा एवं द्वितीय मंडल के सभी पदाधिकारी गण, भांवरकोल प्रथम मंडल अध्यक्ष भांवरकोल राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष अजीत राय एवं राकेश रंजन राय, महामंत्री जयशंकर राय एवं अखिलेश सिंह, प्रथम मंडल के सभी पदाधिकारी गण, के अलावा क्षेत्र के हजारों सम्मानित जनों के साथ माताएं एवं बहनें शामिल रहीं। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जनता में काफी उत्साह देखा गया। और लोग बड़ी संख्या में भाग लेने पहुंचे थे।
ब्लॉक परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था और श्रद्धालु एवं समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने में महती भूमिका निभा रहे थे। मूर्ति अनावरण और स्मृति सभागार के उद्घाटन के साथ ही स्व. कृष्णानंद राय की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया , जिसमें प्रमुख गोलू राजा, और ऋतु राय ने गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस आयोजन के माध्यम से स्व. कृष्णानंद राय की स्मृति को जीवंत रखा जा रहा है, और उनके आदर्शों और मूल्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय जनता और समर्थकों की उपस्थिति से यह आयोजन और भी भव्य और यादगार बन गया है।

