बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा एक बार फिर Bhojpuri film ' मांग भरो सजना ' से अपने Acting का लोहा सिनेमाघरों में मनवा दिया है।
पीएनपी नेटवर्क / वाराणसी साक्षी सेठ
बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा Bollywood Actor Rahul Sharma एक बार फिर भोजपुरी फिल्म 'मांग भरो सजना' से Mang Bharo Sajna अपने अभिनय का लोहा सिनेमाघरों में मनवा दिया है। बता दें कि राहुल शर्मा और साउथ व भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मेघा श्री एक साथ फिल्म 'मांग भरो सजना' के प्रीमियर पर आनंद मंदिर वाराणसी में पहुंचे और दर्शकों से रूबरू हुए। सिनेमाहॉल पर उनके पहुँचते ही दर्शकों ने बड़े जोश के साथ स्वागत किया और साथ ही सिनेमाहॉल के मैनेजर दिनेश पांडेय ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
गौरतलब है कि इस फिल्म से पहले राहुल शर्मा ने भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह के साथ सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'डार्लिंग' में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अब एक्शन अवतार में फिर से राहुल शर्मा फिल्म 'मांग भरो सजना' में हैरतअंगेज कारनामें दिखा रहे हैं। फ़िल्म की बहुत ही जबरदस्त कहानी है, जिसमें परिवारिक ड्रामा के साथ एक्शन, रोमांस और रोमांच भरपूर डोज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को पूरे भारत के सिनेमाघरो में फिल्म वितरक कंपनी प्रांशुल मैजिक मोमेंट ने रिलीज किया है।
गौरतलब है कि बाबा मोशन पिक्चर्स Baba Motion Pictures के बैनर तले बनी फिल्म 'मांग भरो सजना' के निर्माता प्रदीप के. शर्मा और सह-निर्मात्री अनीता शर्मा द्वारा भव्य पैमाने पर निर्मित की गई है। फिल्म के निर्देशक राकेश त्रिपाठी हैं। इस फ़िल्म की कथा, पटकथा व संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। गीतकार आशुतोष तिवारी, शेख मधुर, धरम हिंदुस्तानी हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, सिंगर विजय चौहान, शिल्पी राज, साजन मिश्रा, सुगम सिंह, संध्या सरगम, ज्योति शर्मा हैं। छायांकन महेश वेंकट ने किया है।
कला विजय श्रीवास्तव, मारधाड़ दिलीप यादव, बैकग्राउंड म्यूजिक बी.एम.वी., नृत्य रिक्की गुप्ता, संकलन कोमल वर्मा, वेशभूषा बादशाह खान का है। पब्लिसिटी डिजाइनर नरसू, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल शर्मा, मेघाश्री, कुणाल सिंह, देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनीत विशाल, मोना राय, कादिर शेख, आयुषी यादव, प्रकाश जैस, संभू राना, रवि तिवारी, रवि शेखर सिन्हा, के. के. गोस्वामी, संजना वर्मा, डॉली गुप्ता, शशि मिश्रा, पूजा हैं।

