एक जिलाबदर अभियुक्त को आदेश की अवहेलना करने पर किया गया गिरफ्तार

एक जिलाबदर अभियुक्त को आदेश की अवहेलना करने पर किया गया गिरफ्तार

मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 01 जिलाबदर अभियुक्त को आदेश की अवहेलना करने पर गिरफ्तार किया गया. 

एक जिलाबदर अभियुक्त को आदेश की अवहेलना करने पर किया गया गिरफ्तार


  पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

SP Aditya Langhe द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर Circle Officer, Pt. Deen Dayal Upadhyay Nagar  कृष्ण मुरारी शर्मा  के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल निर्देशन में थाना मुगलसराय की पुलिस द्वारा अपराधियों एवं जिलाधिकारी चन्दौली महोदय के आदेश सं0 202514180000613 के तहत अन्तर्गत धारा 3 /4 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत  दिनांक 29.09.2025 से 06 माह तक जिलाबदर किया गया था। 

 इस कार्यवाही में मुखविर से सूचना मिली कि अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र स्व0 रामगति निवासी हरिशंकरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 36 वर्ष उपरोक्त अपने घर पर मौजूद है। 

उक्त सूचना के आधार पर Mughalsarai Police Team द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 रामगति गुप्ता  निवासी हरिशंकरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 36 वर्ष को उसके घर से आदेश की अवहेलना करने पर अन्तर्गत धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम  का बोध  कराते हुये गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

अभियुक्त का विवरण-
1.ओमप्रकाश पुत्र स्व0 रामगति निवासी हरिशंकरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 36 वर्ष 

अपराधिक इतिहास का विवरण–
1.मु0अ0स0- 359/22 323/325/504 भादवि0 थाना मुगलसराय चन्दौली 
2.मु0अ0स0500/24 308(3) BNS थाना मुगलसराय चन्दौली
3.मु0अ0स0217/25 115(2)/351(2)/352/308(3)/117(2) BNS थाना मुगलसराय चन्दौली
4.मु0अ0स0395/25 191(2)/103(2)/308(2)/115(2)/351(3)/352 BNS व 3(2)(VA) SC/ST ACT थाना मुगलसराय चन्दौली
5.मु0अ0स0406/25 191(2)/324(2)/351(2)/352 BNS थाना मुगलसराय चन्दौली

कार्यवाही करने वाली टीम में 
1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
4.उ0नि0 मनोज तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
5.म0हे0का0 शशि किरन राय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें |