वाराणसी में Umpire Optical के शोरूम का आज अर्दली बाजार में अधिकारिक Launch किया गया ।
- अम्पायर आप्टिकल द्वारा बताया गया अगली पीढ़ी का आइ केयर अनुभव
पीएनपी नेटवर्क / वाराणसी साक्षी सेठ
Varanasi में अंपायर ऑप्टिकल के शोरूम का आज अर्दली बाजार में अधिकारिक लांच किया गया । इस अवसर पर Showroom के अधिष्ठाता सैफ कमाल ने बताया कि हमारे इस शोरूम पर आंखों से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा हमारे यहां विभिन्न रेंजों में चश्मा उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर कंपनी के नॉर्थ आर एस एम मोहित वाजपेई, एक्सपर्ट मैनेजर अंकित शंकुजा, कलस्टर मैनेजर उत्तर प्रदेश प्रतीक टंडन, सेल्स मैनेजर प्रदीप त्रिपाठी, बैजनाथ सिंह, सैफ कमाल, कमाल अहमद,औरंगजेब खान, विनोद पाण्डेय , हीना मोही, अश्वनी चक्रवाल, जमुना धर गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

