वाराणसी के सदानन्द बाजार रामापुर में स्थित छुपे हुए श्रीराम जानकी मंदिर में आज विवाह उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पीएनपी नेटवर्क / वाराणसी साक्षी सेठ
Varanasi के सदानन्द बाजार रामापुर में स्थित छुपे हुए श्रीराम जानकी मंदिर Shri Ram Janaki Temple मे आज wedding celebration का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुबह श्री राम नाम कीर्तन किया गया उसके पश्चात रामलला की आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।
अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक काशी के मूर्धन्य वैदिक विद्वानों के द्वारा चारों वेदों का पारायण किया गया वेद पारायण मुख्य रूप से वेदमूर्ति अनन्त भट्ट जी डॉ मणि कुमार झा घनपाठी श्याम वाजपेयी दीपेश दूबे अनिरुद्ध पेठकर डॉ.बालेन्दुनाथ मिश्रा राहुल जी ज्योतिस्वरूप तिवारी भूपेन्द्र मिश्रा आदि विद्वानों ने वेद पाठ प्रभु श्रीराम को समर्पित किया सायंकाल 6 बजे से देर रात तक संगीत समारोह का कार्यक्रम शुभम दूबे पुनीत जेटली पागल बाबा ममता शर्मा बब्बू चतुर्वेदी जी द्वारा सम्पन्न हुआ शाम उसके बाद रामलला की शयन आरती के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अर्चक रामजानकी मंदिर के महंत जगदीश महाराज जी एवं प्रबंधक राम जानकी मंदिर श्री नारायण जी मुख्य अर्चक गौरी केदारेश्वर मंदिर रहे। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मन्दिर के यशस्वी मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्वभूषण जी समाजसेवी देवश्री गुप्ता महंत जगदीश शंकर दीक्षित मनीष घोष सुतपा घोष वी चन्द्रशेखर द्राविड़ घनपाठी आरती दीक्षित अंजुल दीक्षित पूजा दीक्षित गौरव दीक्षित सौरव दीक्षित पूजा दीक्षित दीप्ति दीक्षित गौरी दीक्षित ऋतु यादव गौरी केदारेश्वर मन्दिर के अर्चक नारायण शास्त्री जी अभय पाठक आनन्द कानन काशी ढूंढे परिवार के अजय शर्मा मंगलागौरी मन्दिर के महंत नरेन्द्र पाण्डेय सोनू पाण्डेय हर्ष यादव अमन विश्वकर्मा शुभम दूबे पुनीत जेटली (पागल) बाबा आदि अनेक गणमान्य नागरिक महिलाएं एवं बच्चे सम्मिलित हुवे ।

.jpeg)