Chandauli News : एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का हुआ आयोजन

Chandauli News : एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का हुआ आयोजन

कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली के परिसर में कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया। 


Chandauli News : एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का हुआ आयोजन
 एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का हुआ आयोजन

  • किसानों को नवीन कृषि तकनीक, उन्नत बीज और सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी 

चंदौली। कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली के परिसर में कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन ( One day district level farmers fair ) किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) राजेश कुमार द्वारा प्रांगण में लगे सभी स्टालों का अवलोकन किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर मेला/प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया।

अध्यक्ष / वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० नरेन्द्र रघुवंशी कृषि विज्ञान केन्द्र, चन्दौली द्वारा कृषि विविधीकरण, वानिकी, उत्पाद के मूल्य संम्वर्धन के विषय में, मखाना की खेती, सिंघाडे की खेती अपनाने एवं समसामायिक फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया गया कि खेती केवल जीविकोपार्जन का साधन नहीं रह गया है। डा० चन्दन सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन एवं रबी में गेहूँ की खेती, सरसों की खेती में विरलीकरण, सल्फर प्रयोग के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी।

भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा भूमि एवं जल संरक्षण के लिये पं०दीन दयाल किसान समृद्धि योजना एवं खेत तालाब योजना के बारे में किसान भाईयों को जानकारी दी गयी। जिला उद्यान अधिकारी ने एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत केले की खेती से 3 से 5 लाख प्रति हे० अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत स्प्रिकंलर से सिंचाई हेतु 90 प्रतिशत अनुदान देय होने की जानकारी दी गयी तथा आलू की नई प्रजाति का आधारीय बीज 8 से 10 कुं० उपलब्ध होने की जानकारी दी गयी।


Chandauli News : एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का हुआ आयोजन

श्री रमेश सिंह, निदेशक एफ०पी०ओ० द्वारा डी०एस०आर० विधि बुवाई, दलहन एवं तिलहन की खेती के बारे में जानकारी दी गयी। श्री रतन सिंह, निदेशक एफ०पी०ओ० द्वारा किसान मेलें में उपस्थित कृषकों को पराली प्रबन्धन के लिये प्रेरित किया गया।

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने सभी किसान भाईयों से अपील की गयी कि गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गयी तकनीकी जानकारी को अपनाते हुए खेती करें तथा उर्वरकों का प्रयोग मृदा स्वास्थ्य कार्ड में संस्तुतियों के आधार पर संतुलित मात्रा में करें। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, एफ०पी०ओ० के निदेशक श्री शशिकान्त राय, ग्राम ईमिलिया एवं कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी व श्री दीनानाथ श्रीवास्तव, श्री शेषनाथ यादव व अन्य प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

अन्त में उप कृषि निदेशक, चन्दौली द्वारा कृषि विभाग में संचालित फार्मर रजिस्ट्री, पी०एम० कुसुम एवं अन्य सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए किसान मेले में उपस्थित सभी किसानों, विभिन्न विभागों के स्टाल, विभाग के उपस्थित सभी अधिकारियों / कर्मचारियों एवं आत्मा योजना से भ्रमण पर आये कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित कर किसान मेला/तिलहनी मेला के समाप्ति की घोषणा की गयी।

इस दौरान उप निदेशक कृषि भीमसेन, कृषि वैज्ञानिकगण, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।


 ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज  वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |