District Magistrate Chandra Mohan Garg द्वारा सदर तहसील के तेजोपुर और नगर पंचायत सैयदराजा का निरीक्षण कर चल रहे पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली.
तारीख बढ़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता
चंदौली। जनपद में सुपरवाइजर एवं बीएलओ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर की जा रही कार्यवाही का जिला निर्वाचन अधिकारी/ District Magistrate Chandra Mohan Garg द्वारा सदर तहसील के तेजोपुर और नगर पंचायत सैयदराजा का निरीक्षण कर चल रहे पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली एवं मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य जुड़े लोगों से मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटने एवं अपडेट करने की प्रक्रिया की जानकारी ली एवं भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार पूरी निष्पक्षता से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) अभियान कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण किया जा रहा है एवं प्रपत्रों को भी भरवाकर प्राप्त किया जा रहा है। इस विशेष प्रागढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों।
इस कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं जनपद स्तरीय 60 सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई कि जो निरन्तर भ्रमणशील होकर कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, तहसीलदार, सुपवाइजर, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण मौजूद रहें।


