मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चोरी की 01 मोटरसाइकिल का बरामदगी करते हुए 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.12.25 को समय 15.17 बजे सैयद बाबा मजार हिनौली पोखरा के पास से एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया बाल अपचारी के कब्जे से मु0अ0स0 608/25 धारा 303(2) B.N.S. से सम्बन्धित एक मोटर साइकिल पैशनप्रो का नंबर UP67K2202 चेचिस नंबर MBLHA10AWDHD33717 ब्लैक कलर को बरामद किया गया।
बरामद मोटरसाइकिल की पहचान वादी मुकदमा द्वारा की जा चुकी है। मोटरसाइकिल तस्दीक होने पर मुकदमा उपरोक्त में बढ़ोत्तरी धारा 317(2) थाना मुगलसराय जनपद चंदौली में की गयी। थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण बरामदगी
1. मोटरसाइकिल पैशन प्रो का नंबर UP 67 K 2202 चेचिस नंबर MBLHA10AWDHD33717 ब्लैक कलर ।
पुलिस अभिरक्षा व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दली
2.उ0नि0 ओमप्रकाश प्रजापति थाना कोतवाली मुगलसराय चन्दौली
3.उ0नि0 सीताराम यादव कोतवाली मुगलसराय चन्दौली
4.हे0का0 सन्तोष कुमार यादव कोतवाली मुगलसराय चन्दौली शामिल रहे

