डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शनिवार को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में आयोजित हुई। 

डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय |

आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को DM Chandra Mohan Garg - SP Aditya Langhe की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस Complete solution day पीडीडीयू नगर PDDU Nagar तहसील सभागार में आयोजित हुई। संपूर्ण समाधान दिवस Sampoorn Samaadhaan Divas के दौरान कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 09 का मौके पर निस्तारण किया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी- पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन कर ग्रामीणों को लाभ दिलाए। इसके अलावा सरकारी विभागों से संबंधित चल रही निर्माण कार्य का सम्बन्धित विभाग समय-समय पर गुणवत्ता जांचते रहे। 

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय Chief Medical Officer Dr. Y.K. Rai  , उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा पीडीडीयू नगर,पी डी डी आरडीए, जिला पंचायती राज अधिकारी, डिप्टी आरएमओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

➧  (ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)  ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें |