जिला सिंगरौली (म प्र) में वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ. विनोद कुमार राय को एक बार फिर मध्य प्रदेश सुपर मास्टर दल में चयन किया गया है।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग Madhya Pradesh Public Service Commission द्वारा चयनित मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग में शासकीय महाविद्यालय बरगवान जिला सिंगरौली (म प्र) में वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी Senior Sports Officer,के पद पर कार्यरत डॉ. विनोद कुमार राय Dr. Vinod Kumar Rai को एक बार फिर मध्य प्रदेश सुपर मास्टर दल MP Super Master Team Selection में चयन किया गया है। ये राष्ट्रीय सुपर मास्टर गेम्स प्रतियोगिता National Super Master Games Competition में भाग लेने दिनांक 26/01/2026 को पुणे (महाराष्ट्र) जायेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता पुणे में दिनांक 27 से लेकर 31 जनवरी 2026 तक आयोजित है।
डॉ. विनोद चंदौली जिले के रैथा ग्राम के निवासी है। ये स्वर्गीय राम नगीना राय के द्वितीय पुत्र है।ये तीन भाई है । लेकिन खेलो के प्रति रुचि सिर्फ इनकी ही शुरू से ही रही है । ये शुरू से खेलो में भाग लेते रहे है ।अध्ययन के दौरान ये बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की टीम से लगातार अखिल भारतीय प्रतियोगिता के कुश्ती और कबड्डी में प्रतिनिधित्व करते रहे है।
उम्र के इस पड़ाव में आकर भी इन्होंने खेलना नहीं छोड़ा ।ये अपने अपने महाविद्यालय के खिलाड़ी के साथ लगातार अभ्यास करते रहे है।अपने प्रदर्शन के आधार पर ये अपने खिलाड़ियों को प्रेरित करने का कार्य करते है।इनकी उपलब्धियों से इनका गांव गौरवान्वित है।ये लगातार गांव आते रहे है।आज भी इनका संपर्क बराबर गांव से बना हुआ।


