जिले में कुल 391 जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मिलेगा लाभ

जिले में कुल 391 जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मिलेगा लाभ

सकलडीहा में एक निजी लान में आगामी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में 50 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। 

जिले में कुल 391 जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 12 दिसम्बर, 2025 को , तैयारियां पूरी 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

 जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार District Social Welfare Officer Rajiv Kumar ने बताया कि दिनांक 12 दिसम्बर, 2025 को चहनियां एवं धानापुर विकास खण्ड परिसर में 46-46 विवाह हेतु जोड़ों की, सकलडीहा विकास खण्ड में 50 जोड़ों की न्यू कृष्णा गार्डेन मैरेज लॉन तेन्दुई, सकलडीहा, चन्दौली में, विकास खण्ड परिसर नौगढ़ में 25 जोड़ों की, विकास खण्ड परिसर शहाबगंज में 50 जोड़ों की, विकास खण्ड परिसर चकिया में 49 जोड़ों की, विकास खण्ड परिसर नियमताबाद में 25 जोड़ों की, विकास खण्ड सदर के माँ शारदा मंगल वाटिका लॉन चन्दौली में 50 जोड़ों की एवं विकास खण्ड परिसर बरहनी में 50 जोड़ों की दिनांक 13 दिसंबर, 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 12 दिसम्बर 2025 को, तैयारियां पूरी 
 सकलडीहा में अलीनगर रोड स्थित एक निजी लान में आगामी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में 50 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बुधवार को जोड़ों को दिया जाने वाला उपहार भी पहुंच गया है।बीडीओ विजय कुमार सिंह Sakaldiha BDO Vijay Kumar Singh ने बताया कि ऑनलाइन प्राप्त रजिस्ट्रेशन का सत्यापन कर लिया गया है। सकलडीहा ब्लाक परिसर में कम जगह होने से यह शादी लान में रखी गई है।

आपको बता दें कि गरीब परिवार की बेटियों की शादी में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना Chief Minister's mass marriage शासन की ओर से चलाई गई है।पहले इस शादी में प्रति जोड़े 51 हजार रुपये आर्थिक सहायता मिलती थी।जिसे अब बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।इसमे 60 हजार रुपया कन्या के खाते में,25 हजार का उपहार और 15 हजार प्रति शादी जोड़ो के आयोजन में खर्च किया जायेगा। 

 अनुदान की राशि बढ़ा दिए जाने से गरीब परिवारों को और लाभ होगा।एडीओ समाज कल्याण आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि शादी के लिए ऑनलाइन 133 आवेदन पड़े थे। जिसमें पहले आए आवेदनों को वरीयता देते हुए जांच किया गया।इसमें से पात्र 50 जोड़ो को लक्ष्य के मुताबिक चयन किया गया है। जिनकी अलीनगर रोड स्थित एक निजी लान में शादी संपन्न कराई जाएगी।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |