ब्लॉक संसाधन केंद्र नियामताबाद में पचोखर संकुल की मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- शिक्षक संकुल सुरेश यादव,नीलम तिवारी सुशील तिवारी एवं LLF टीम से राजीव सिंह के अतिरिक्त संकुल के सभी विद्यालयों से शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
पीएनपी नेटवर्क / चंदौली / नियामताबाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र नियामताबाद में पचोखर संकुल की मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जिसमें शिक्षक संकुल सुरेश यादव,नीलम तिवारी सुशील तिवारी एवं LLF टीम से राजीव सिंह के अतिरिक्त संकुल के सभी विद्यालयों से उपस्थित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
बैठक की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई तत्पश्चात पिछले मीटिंग में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई इसके उपरांत परियोजना से आए एजेंडा बिंदुओं पर क्रमशः चर्चा बड़े समूह में किया गया। LLF टीम से राजीव सिंह ने स्वतंत्र लेखन व जोड़ की विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा किया एवं इसके लिए क्या-क्या रानीतियां बच्चों के साथ की जा सकती है पर विस्तृत चर्चा की।
शिक्षण संकुल नीलम तिवारी द्वारा सीख की विषय वस्तु एवं हमारे प्रयास पर चर्चा की गई। शिक्षण संकुल सुरेश यादव द्वारा अभिनव गतिविधि योग्यता आधारित प्रश्न निर्माण पर चर्चा की गई। संकुल में नवाचारी शिक्षकों द्वारा TLM निर्माण एवं प्रसुतीकरण किया गया। जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरने प्रथम से रश्मि एवं सुमन कुमारी द्वारा विभिन्न फसलों का से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया गया। कंपोजिट विद्यालय नियामताबाद से अनुभा एवं श्रुति द्वारा बच्चों को भिन्न से संबंधित TLM द्वारा मनोरंजन रूप में पठन-पाठन का प्रस्तुतीकरण किया गया।
उपचारात्मक शिक्षण एवं निपुण आकलन से संबंधित से रणनीतियों पर चर्चा नीलम तिवारी द्वारा की गई। अन्य एजेंडा बिंदुओं जैसे कार्य पुस्तिका पर नियमित अभ्यास एवं उपस्थित सुनिश्चित करने पर चर्चा शिक्षण संकुल सुरेश यादव द्वारा किया गया। सभी बच्चों को शीतकालीन गृह कार्य देने हेतु निर्देश एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं के पुनरावृति एवं धन्यवाद सुशील तिवारी द्वारा दिया गया।


.jpeg)

