हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उच्च न्यायालय स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

  • एडवोकेट अरविंद कुमार भारद्वाज ने कहा - बाबा साहब ने संविधान में सबको सामाजिक बराबरी, राजनीतिक समानता देकर मानव- मानव के बीच असमानता को सदैव के लिए समाप्त कर दिया

पीएनपी नेटवर्क / प्रयागराज : Constitutional Society Of India (भारतीय संवैधानिक समाज) के तत्वावधान में शनिवार को उच्च न्यायालय High Court के अधिवक्ताओं ने भारत रत्न एवं भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस (Dr Bhimrao Ambedkar's death anniversary) के अवसर पर उच्च न्यायालय स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि (Homage) दी।  

हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

भारतीय संवैधानिक समाज के अध्यक्ष एवं पंचायती राज मंत्री उत्तर प्रदेश के मंत्री प्रतिनिधि एडवोकेट अरविंद कुमार भारद्वाज ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक विषमता एवं असमानता को खत्म कर भारतीय संविधान में सबको सामाजिक बराबरी राजनीतिक समानता देकर मानव मानव के बीच असमानता को सदैव के लिए समाप्त कर दिया।आज बाबा साहब की ही देन है कि हम सभी को अवसर की समानता, सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय सर्व सुलभ हो पा रहा है।


हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राय साहब यादव ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष हम सभी को प्रेरणा देता है कि सामाजिक उत्थान एवं राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।


हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन अधिवक्ता रामबली वर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र सिंह यादव पूर्व उपाध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन कमलेश कुमार, ओम प्रकाश सिंह, वीरेंद्र सिंह राजभर, राजेश शर्मा, विनय पांडे, कमलेश रतन यादव, ताराचंद भारद्वाज अन्य तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |