एसडीएम चंद्र प्रकाश गौतम के घर बिटिया के जन्म के उपलक्ष्य में कड़ाके को ठंड को देखते हुए कंबल वितरण

एसडीएम चंद्र प्रकाश गौतम के घर बिटिया के जन्म के उपलक्ष्य में कड़ाके को ठंड को देखते हुए कंबल वितरण

बबुरी क्षेत्र के भदौलिया में रायबरेली में तैनात Sub-Divisional Magistrate Chandra Prakash Gautam के घर बिटिया के जन्म के उपलक्ष्य में खुशियों को समाजसेवा से जोड़ने की सराहनीय पहल देखने को मिला। 

एसडीएम चंद्र प्रकाश गौतम के घर बिटिया के जन्म के उपलक्ष्य में कड़ाके को ठंड को देखते हुए कंबल वितरण

चन्दौली।  बबुरी क्षेत्र के भदौलिया में Raebareli में तैनात उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम के घर बिटिया के जन्म के उपलक्ष्य में खुशियों को समाजसेवा से जोड़ने की सराहनीय पहल देखने को मिला। इस अवसर पर उनके बड़े भाई एवं पूर्व प्रधान ओम प्रकाश तथा परिवार की ओर से रविवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई गांवों में कंबल वितरण शिविर (Blanket distribution camp) आयोजित किया गया। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जगदीशपुर जरखोर, हटिया, भवतपुरा, बबुरी, एवं दुदे गांवों में कैप लगाकर जरूरतमंद वृद्धजनों को कंबल वितरण किय गए। ठंड के ईस मौसम में कंबल पाकर बुजुर्ग के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलकता रहा । कार्यक्रम के दौरान सेवा सहयोग और समाजिक समर्पण का भाव प्रमुख रूप से दिखाई दिया। 

इस अवसर पर रायबरेली में तैनात उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम ने कहा कि बेटी का जन्म परिवार के लिए सौभाग्य है और ईश्वर की कृपा है। यदि इस खुशी के अवसर पर समाज के जरूरत मंद लोगों को कुछ राहत मिल सके तो इससे बड़ा पुण्य कुछ नहीं हो सकता है। परिवार द्वारा किया गया यह प्रयास प्रेरणादा्त्यी है।

 वहीं पूर्व प्रधान ओम प्रकाश (Former Prime Minister Om Prakash) ने कहा कि परिवार ने यह संकल्प लिया है कि खुशी के हर अवसर को जनसेवा से जोड़ा जाएगा। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहनीय कार्य किया इसे समाजिक चेतना और मानवीय मूल्यों का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। इस दौरान आदि मौजूद हीरा लाल पाल हरिचंद, गौतम, छोटे लाल, डाक्टर गिरधारी, डाक्टर रिंकू, सही त अन्य लोग मौजूद रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |