दलगत राजनीति के शिकार हैं कांशीराम शहरी आवास के निवासी : अजय राय

दलगत राजनीति के शिकार हैं कांशीराम शहरी आवास के निवासी : अजय राय

मायावती जी की ड्रीम प्रोजेक्ट मान्यवर कांशीराम शहरी आवास योजना सरकार की दलगत राजनीति के कारण उपेक्षित हैं या प्रशासन की लापरवाही का शिकार है.

दलगत राजनीति के शिकार हैं कांशीराम शहरी आवास के निवासी : अजय राय

  • मूलभूत सुविधाएं से भी महरूम हैं यहाँ के निवासी एआईपीएफ राष्ट्रीय फ्रंट समिति सदस्य अजय राय ने उनके बीच पहुंच कर उठाया सवाल 
  • चहुंओर गंदगी व अराजकतत्वों का हैं बोलवाला , रंग-रोगन व पानी निकासी का उठाया मांग
  • गंदा पानी निकासी व मकान रंग पेन्ट को लेकर होगा धरना व हस्ताक्षर कराकर मुगलसराय चेयरमैन व ईओ/ मजिस्ट्रेट को दिया जायेगा ज्ञापन
Purvanchal News Print / मुगलसराय /चन्दौली : छतविहिन ( किराए के मकान में रह रहें ) असहाय व गरीबों के लिए शहरों में बनी मायावती जी की ड्रीम प्रोजेक्ट Mayawati ji's dream project मान्यवर कांशीराम शहरी आवास योजना Honorable Kanshi Ram Urban Housing Scheme सरकार की दलगत राजनीति के कारण उपेक्षित हैं या प्रशासन की लापरवाही का शिकार है यह कहा नहीं जा सकता उक्त बातें आज मनोहर पुर नियामताबाद में कांशीराम शहरी आवास में AIPF राष्ट्रीय समिति सदस्य अजय राय ने वहाँ के निवासियों के बीच जाकर हालात देखकर बाद कहा।

 दलगत राजनीति के शिकार हैं कांशीराम शहरी आवास के निवासी : अजय राय


उन्होने कहा कि मोदीजी की स्वच्छता व विकास की सही तस्वीर देखना हो तो यहाँ आकर देखा जा सकता हैं चारों तरफ गंदगी,जर्जर हो रहे मकान,दुर्गंधित पानी के बीच ही इनका जीवन बीत रहा हैं।गंदगी के कारण यहाँ के निवासी आये दिन बिमारी के शिकार होते रहतें। 

सात चपाकल में कुछ मात्र चापाकल काम करता हैं! टंकी हैं लेकिन कई मकान पर पानी ही नहीं पहुंचता हैं! सफाईकर्मी कभी कभी आता हैं  गंदगी का पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं यहाँ के निवासियों के दुर्दशा की शिकायत पर भी अधिकरियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता हैं।

उन्होने कहा कि भाजपा राज में लगातार गरीबों की उपेक्षा की जाती है और सभी जगह में कांशीराम शहरी आवास में रहने वाले उपेक्षित हैं।सपा की सरकार थी तो भी यहाँ के निवासी मूलभूत सुविधाएं से भी महरूम थे और भाजपा राज में तो और यह संकट बढ़ गया हैं।

दलगत राजनीति के शिकार हैं कांशीराम शहरी आवास के निवासी : अजय राय

बसपा को तो जनता के सवालों से कोई लेना देना नहीं रहता है वह तो वोट पाने के लिए ही राजनीति करते हैं।लेकिन अब यहां के निवासियों का धर्य जबाब दे रहा है अब जनता के सवालों की अनदेखी करने वाले जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करने से लेकर अधिकारियों का घेराव होगा।

आंदोलन के पहले चरण में कांशीराम शहरी आवास के निवासियों की तरफ से अधिकारियों को ज्ञापन व मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल शिकायत दर्ज करायी जायेगी।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |