जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के अमावल गांव में एक सप्ताह पूर्व ट्रक के धक्के से बिजली पोल टूट गया।इससे पूरे गांव की बिजली अपूर्ति ठप पड़ी हुई है।
पीएनपी नेटवर्क / चन्दौली : जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के अमावल गांव में एक सप्ताह पूर्व ट्रक के धक्के से बिजलीं पोल Power supply टूट गया।इससे पूरे गांव की बिजलीं अपूर्ति ठप पड़ी हुई है।शिकायत के बाद भी विद्युत निगम ने मरम्मत नही कराया।नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को विभाग के खिलाफ जमकर प्रर्दशन और नारेबाजी किया।
अमावल गांव के परिषदीय विद्यालय पर एक सप्ताह पूर्व एक ट्रक विद्यालय का फर्नीचर का सामान लेकर गया था।वापस जाते समय ट्रक के धक्के से विद्युत पोल टूटकर बीच सड़क गिर पड़ा।गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नही हुई।पोल टूटने से गांव की बिजलीं आपूर्ति बाधित हो गई।एक सप्ताह से ग्रामीण अंधेरे में है।बिजलीं न होने से पेयजल का भी संकट गहराता जा रहा है। किसानों की गेंहू सिंचाई बाधित है।
लोगों का मोबाइल डिस्चार्ज होकर बंद हो चुका है।बिजलीं आधारित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बने हुए है। मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बच्चा सिंह का आरोप है कि शिकायत के बाद भी बिजलीं विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए है।
विभाग को बिल भुगतान समय पर चाहिए।लेकिन आमजन की समस्याओं से विभाग का कोई सरोकार नही है।वही नाराज ग्रामीणो ने टूटे पोल के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया।और जल्द मरम्मत कर आपूर्ति बहाल करने की मांग किया।चेताया कि जल्द आपूर्ति बहाल नही हुई तो बिजलीं उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस सम्बंध में जेई मनीष कुमार का कहना है कि जल्द मरम्मत कराकर आपूर्ति बहाल किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में पनारू सिंह,मिंटू सिंह,संजय सिंह,कल्लू सिंह,विनीत सिंह,संत लाल,महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे।

