रविवार को स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल नईबाजार के सातवें वार्षिकोत्सव स्टैनो ग्लैम सैम का आयोजन किया गया।
पीएनपी नेटवर्क / चन्दौली / सकलडीहा। रविवार को स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल नईबाजार Stanford International School Naibazar के सातवें वार्षिकोत्सव Seventh Anniversary Celebration,ग्लैम सैम Stano Glam Sam का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह The chief guest was Member of Parliament Virendra Singh. व विशिष्ट अतिथि विधायक प्रभुनरायण सिंह यादव MLA Prabhunarayan Singh Yadav द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ - साथ रंगारंग कार्यक्रमों ने भी सभी का मन मोह लिया।
जहां नन्हें मुन्ने बच्चों का टुकुर - टुकुर, आरोही एण्ड ग्रुप का घुघरूं टूट जावेंगे और भाविनी एण्ड ग्रुप का रंगीलो मारो ढोलना ने मंच पर तहलका मचा दिया। वहीं रूचिका एण्ड ग्रुप ने माता रानी के नव रौद्र रूपों के द्वारा शानदार प्रस्तुति की इसके अलावा केशरी के लाल , मेरे सावरियां सेठ, सांवरे मुझे तेरी जरूरत है। गाने से सभी दर्शको को भक्तिमय कर दिया। वही विद्यालय के कुछ बच्चों द्वारा काॅमेडी सांग ने सबको ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
कक्षा 6 की छात्राओं रिषिका सिंह,भाविनी सिंह ,वामिका पाण्डेय एवं कक्षा 11 की अर्पिता पाण्डेय ने अपने कुशल मंच संचालन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बीच में ही होनहार छात्रों एवं सभी शिक्षकगण को प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य द्वारा मेडल और ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रबन्धक अमित कुमार गुप्ता, चेयरमैन बृजेश कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य बी के गुन्जन सिंह, कॉर्डिनेटर रजनी सिंह, अमित सिंह ,आरती सिंह, प्रीती पाण्डेय , निवेदिता पाण्डेय अनीता एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रही।

