राहुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सेक्रेटरी राहुल एल. तिवारी के द्वारा बलुआ थाने के तेज तर्रार जांबाज एसआई अनंत भार्गव को सम्मानित किया गया।
![]() |
| (फोटो - बलुआ थाने के एसआई अनंत भार्गव को सम्मानित करते राहुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सेक्रेटरी राहुल एल. तिवारी ) |
- विगत 19 नवंबर को राहुल इंटरनेशनल स्कूल से लापता दो छात्राओं को 24 घंटे के अंदर किया था बरामद
PNP Network / चंदौली/ राकेश यादव रौशन। चहनियां क्षेत्र के महुवर कलां स्थित राहुल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को राहुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सेक्रेटरी राहुल एल. तिवारी Rahul L. Tiwari, Secretary, Rahul Group of Education के द्वारा बलुआ थाने (Balua police station) के तेज तर्रार जांबाज एसआई अनंत भार्गव SI Anant Bhargava को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें अंगवस्त्र एवं उपहार के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मालूम हो कि विगत 19 नवंबर को स्कूल के वार्षिकोत्सव के बाद विद्यालय की दो छात्राएं कहीं लापता हो गई थीं। रोते बिलखते दोनों के परिजनों ने स्कूल के प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू को इसकी जानकारी दी तो उनके भी हाथ पांव फूल गए। अविलंब उन्होंने इसकी सूचना बलुआ थानाध्यक्ष को दी।
जिस पर थाने के एसआई अनंत भार्गव के नेतृत्व में टीम गठित कर चौबीस घंटे के अंदर दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया। यदि पुलिस सही समय पर तत्परता नहीं दिखाती तो दोनों लड़कियों के साथ कुछ भी सकता था।
इस अवसर पर सेक्रेटरी राहुल एल. तिवारी ने कहा कि अनंत भार्गव जैसे पुलिस अधिकारियों के कारण ही आज बच्चियां घर के बाहर सुरक्षित हैं। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर काम कर रही है, जिसे असली अमली जामा अनंत भार्गव जैसे पुलिस अधिकारी पहनाते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि हमारे बाबूजी लल्लन आर. तिवारी जी का सपना है कि मैं अपनी जन्मभूमि के लोगों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अच्छा करूं, जिससे यहां के ग्रामीण विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए भटकना न पड़े। उनका सपना है कि राहुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन को राहुल विश्वविद्यालय का दर्ज़ा मिले। जिसका लाभ चंदौली जिले के छात्र - छात्राओं को मिले।
प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू ने कहा कि आज नेक दिल पुलिसकर्मियों के कारण ही समाज अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है। जिनकी वजह से हम सुरक्षित हैं, उनका सम्मान करना हमारा दायित्व है।

