विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने गंभीरता से लिया और अपने प्रतिनिधि अन्नू सिंह को मौके पर पर भेंजकर निरीक्षण करवाया।
खास बातें :-
- नाली का विधायक प्रतिनिधि सैयदराजा अन्नू सिंह (MLA representative Syedraja Annu Singh) ने की मानिटारिंग, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
- सैयदराजा विधायक सुशील सिंह (MLA Syedaraja Sushil Singh)सहित प्रतिनिधि अन्नू और पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली की ग्रामीणजन कर रहे सराहना
- ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि से बोले - यह कार्य काफ़ी मुश्किलों भरा रहा परन्तु यह योगदान ग्रामीण कभी नहीं भूलेंगे
Purvanchal News Print / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
जनपद के रैथा ग्राम सभा (Raitha Gram Sabha ) में जल निकासी की समस्या न होने से ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था | फसलें पानी में डूब जाती और गाँव के रास्ते जल मग्न हो जाने से आवागमन में परेशानी होतो रही है.
सबसे दिक्क़त स्कूली बच्चों को पठन-पाठन में होती और स्वास्थ्य लाभ हेतु बना स्वास्थ्य केंद्र भी चारों तरफ से पानी से घिर गया था,यहां इलाज दवा भी लेना मुश्किल हो गया था.
जिसको विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने गंभीरता से लिया और अपने प्रतिनिधि अन्नू सिंह को मौके पर पर भेंजकर निरीक्षण करवाया और साथ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली को भी लगाया और एक हफ्ते से जेसीबी से बंद नाली की खुदाई कराकर नाली को मूर्तरूप देकर पानी निकासी का कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी.
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मु दिलशेर सहित गाँव के काफ़ी लोग मौजूद रहे |


